झज्जर, जागरण संवाददाता। गांव महराणा में रेलवे ट्रैक पर घूमने गए दो युवक रोहतक-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

मृतक की पहचान विकास (24) पुत्र उमेद निवासी खरहर के रूप में हुई है। जबकि घायल आकाश झज्जर का रहने वाला है। मामले की सूचना जैसे ही रेलवे पुलिस को मिली वह तभी घटना स्थल पर पहुंची गई।

घायल को कराया अस्पताल में भर्ती

इस दौरान घायल युवक को इलाज के लिए डीघल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-Haryana News: अब सिर्फ 5 साल करनी होगी डाक्टरों को नौकरी, बांड राशि 25 लाख, लड़कियों को 3 लाख की अतिरिक्त छूट

एक की मौत, दूसरा युवक घायल

जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे के करीब ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है जबकि दूसरा युवक घायल है। अभी रोहतक पीजीआइ में घायल आकाश का उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें-Haryana: खेल मंत्री संदीप सिंह ने छेड़छाड़ के आरोप के बाद पद से दिया इस्तीफा, महिला कोच की शिकायत पर हुई FIR

कई बार दी थी हार्न बजाकर चेतावनी 

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पैसेंजर ट्रेन द्वारा युवकों को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए लोको पायलट द्वारा कई बार हार्न बजाकर चेतावनी भी दी गई थी। किंतु उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसी वजह से हादसा हुआ।

पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप

ट्रेन की चपेट में आने से विकास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें-Hansi Fraud: 1 करोड़ 32 लाख की धोखाधड़ी मामले में पटवारी गिरफ्तार, आदर्श सहकारी समिति के 13 कर्मी पर मामला दर्ज

Edited By: Jagran News Network