Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टांडाहेड़ी का जतिन दलाल बना नौसेना में लेफ्टिनेंट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2022 12:46 AM (IST)

    बहादुरगढ़ (विज्ञप्ति) खिलाड़ियों और सैनिकों की धरा बहादुरगढ़ के एक और बेटे ने सेना

    Hero Image
    टांडाहेड़ी का जतिन दलाल बना नौसेना में लेफ्टिनेंट

    बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): खिलाड़ियों और सैनिकों की धरा बहादुरगढ़ के एक और बेटे ने सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। टांडाहेड़ी गांव का बेटा जतिन दलाल भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। नौसेना अकादमी से पास आउट होने के बाद गांव पहुंचे जतिन का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने खुली जीप में बैठाकर जतिन के लिए स्वागत जुलूस निकाला। आगे-आगे ट्रैक्टर व पीछे मोटरसाइकिल का काफिला और फिर खुली जीप में विजयी मुस्कान और फूलमालाओं के साथ जतिन दलाल का काफिला रहा। ढोल नगाड़ों की थाप पर जतिन का स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभोर जतिन ने गांव वालों का शुक्रिया अदा किया। जतिन ने कहा कि उसकी कामयाबी के पीछे उसके परिवार का साथ, सहयोग और दोस्तों की हौसला अफजाई रही है। जतिन ने कहा कि सकारात्मक रवैये के साथ आप कुछ भी कर सकते हैं। जतिन की कामयाबी से उसका पूरा परिवार बेहद खुश है। मां सुमन का कहना है कि आज का दिन उनके लिए सबसे बड़ा दिन है। जितना सोचा भी नही था, उससे कहीं ज्यादा उन्हें मिला है। मां सुमन ने बताया कि जतिन पढ़ाई में भी अच्छा था और अपने दादा के साथ मिलकर खेतों का काम भी करता था। उन्होंने दूसरे बच्चों के माता-पिता से भी अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने की अपील की है ताकि बच्चे उनका और देश का नाम रोशन कर सकें। लेफ्टिनेंट जतिन का चयन सीडीएस के मार्फत साल 2019 में हुआ था। उसके बाद ट्रेनिग खत्म करने के बाद जतिन को लेफ्टिनेंट का ओहदा मिला है। जतिन की शुरुआती पढ़ाई बहादुरगढ़ की पीडीएम स्कूल से हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें