Inspire Award: इनोवेटिव आइडिया शेयर कर स्कूल के विद्यार्थी जीत सकते हैं 10 हजार का इनाम, ऑनलाइन नॉमिनेशन शुरू
Inspire Award Manak Ideas इंस्पायर अवॉर्ड योजना 2010 में शुरू की गई थी। केंद्र की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुरू की गई इंस्पायर अवॉर्ड योजना के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। स्कूलों में आइडिया शेयर करने के बाद स्कूल से पांच आइडिया लेकर मिनिस्ट्री के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। जिसमें देश भर में एक लाख बेस्ट आइडिया का चयन होगा।

झज्जर, जागरण संवाददाता। नया शिक्षा सत्र 2023-24 शुरू होने के साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली ने इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना की ऑनलाइन नामिनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छठी से दसवीं के विद्यार्थी इनोवेटिव आइडिया शेयर करके 10 हजार तक का इनाम जीत सकते हैं।
इंस्पायर अवॉर्ड के लिए आइडिया बच्चों को अपने स्कूलों में शेयर करना होगा। आइडिया ऐसा होना चाहिए जो बिल्कुल अलग व अनूठा हो। जिस पर कोई आविष्कार भी हो सके। खास बात यह है कि देश भर से टॉप बेस्ट 60 आइडिया देने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने का मौका मिलेगा।
केंद्र की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुरू की गई इंस्पायर अवॉर्ड योजना के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। स्कूलों में आइडिया शेयर करने के बाद स्कूल से पांच आइडिया लेकर मिनिस्ट्री के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। जिसमें देश भर में एक लाख बेस्ट आइडिया का चयन होगा।
पहले जिला स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं
बता दें कि इंस्पायर अवॉर्ड के तहत जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। राज्य स्तर पर इनोवेटिव आइडिया अलग से शेयर होंगे। विद्यार्थी 100 से 200 शब्दों में अपना आइडिया लिखकर या वीडियो बनाकर इंस्पायर अवॉर्ड मानक पोर्टल पर शेयर कर सकते हैं।
ऐसे होगा विद्यार्थियों का चयन
जिला विज्ञान विशेषज्ञ की मॉनिटरिंग कमेटी अपने जिला के बेस्ट आइडिया राज्य स्तर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद गुरुग्राम के एक्सपर्ट पैनल के पास भेजेगी, जिसमें राज्य स्तर के बेस्ट आइडिया अलग से चयन किए जाएंगे। जिनका अंतिम चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए होगा।
क्रिएटिविटी के साथ बढ़ती है छात्रों की प्रैक्टिकल नॉलेज
इंस्पायर अवॉर्ड योजना 2010 में शुरू की गई थी। क्रिएटिविटी बढ़ाने के साथ ही साइंस में रुचि विकसित करने के लिए यह योजना स्कूली विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई थी। इससे छात्र किताबों के अलावा प्रैक्टिकल नालेज हासिल करते हैं, जिससे विद्यार्थियों को भी काफी लाभ मिलता है।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ जसवीर दलाल ने कहा कि जिले के प्रत्येक खंड से कम से कम 200 आइडिया पोर्टल पर रजिस्टर करने की जिम्मेवारी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। पोर्टल पर लागिन संबंधी समस्या के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।