Jhajjar Accident: मासूम परी ने भी तोड़ा दम, हादसे में अब तक चार की मौत; परिजन के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे
झज्जर के रईया गांव के पास हुए सड़क हादसे में घायल डेढ़ साल की बच्ची परी की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या चार हो गई है। पहले दिल्ली के दंपती लालचंद, निर्मला देवी और छगन की मौत हुई थी। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।
-1762709495814.webp)
Jhajjar Accident: मासूम परी ने भी तोड़ा दम, अब तक चार की मौत। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, झज्जर। रईया गांव के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे ने रविवार को एक और मासूम की जान ले ली। रोहतक पीजीआइ में भर्ती डेढ़ साल की बच्ची परी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मृतकों की संख्या चार हो गई है।
इससे पहले कार में सवार दिल्ली निवासी दंपती लालचंद (63), निर्मला देवी (58) और उनके रिश्तेदार छगन (40) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल अमर सिंह की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक दंपती के पुत्र की शिकायत पर कार चालक अंकित के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना गया है। मृतक परिवार मूल रूप से दिल्ली के विकास नगर स्थित हसताल गांव का रहने वाला था।
वे शनिवार को महेंद्रगढ़ के झगड़ोली गांव में एक परिजन के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार रईया गांव के पास पहुंची, चालक अंकित का वाहन से नियंत्रण हट गया और कार पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।