Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचटेट लेवल थ्री : जिले में परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी खुश तो मुश्किल पेपर ने ठंड के मौसम में बढ़ाई गर्मी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Dec 2021 07:20 PM (IST)

    -परीक्षार्थियों ने केंद्र के अंदर तो परिवार वालों व बचों ने दी ठंड में परीक्षा -3103 परीक्षार्थियों में से 2751 ही पहुंचे परीक्षा देने 352 रहे अनुपस्थित

    Hero Image
    एचटेट लेवल थ्री : जिले में परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी खुश तो मुश्किल पेपर ने ठंड के मौसम में बढ़ाई गर्मी

    जागरण संवाददाता,झज्जर :

    ठंड के मौसम में जहां परीक्षार्थी एचटेट देने के लिए पहुंचे, वहीं मुश्किल पेपर देखकर माहौल गर्मा गया। हर परीक्षार्थी के पास सीमित समय होने के कारण उसे सभी प्रश्नों को हल करना था और ऊपर से सब्जेक्ट वाइज मुश्किल प्रश्न होने के कारण पास होने की चिता भी थी। परीक्षा के दौरान पेपर का सबसे मुश्किल हिस्सा चुने गए सब्जेक्ट से आए प्रश्न ही रहे। इन प्रश्नों को हल करने में भी काफी समय लगा। जिस कारण परीक्षार्थी भी चितित नजर आए। हालांकि परीक्षा केंद्र के बाहर निकलते समय किसी के चेहरे पर खुशी तो किसी का चेहरा लटका हुआ रहा। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों ने काफी समय से तैयारी की हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को एचटेट लेवल थ्री के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसके लिए जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए हुए थे। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 3103 परीक्षार्थियों को बुलाया गया। लेकिन इनमें से केवल 2751 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए और परीक्षा दी। वहीं 352 परीक्षार्थी तो परीक्षा देने के लिए ही नहीं पहुंचे। जिले में करीब 88.66 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 11.34 अनुपस्थित। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस तैनात रहने के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने तक परीक्षार्थियों की जांच की गई। इस दौरान कई महिलाएं आभूषण पहने हुए परीक्षा केंद्र में पहुंची। परीक्षा केंद्र में आभूषणों के साथ प्रवेश नहीं मिलने के कारण आभूषणों को निकालकर बाहर रखना पड़ा।

    परीक्षार्थियों के साथ उनके परिवार वालों को भी ठंड में परीक्षा देनी पड़ी। एक तरफ जहां परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के परिवार वालों ने इंतजार की परीक्षा दी। खासकर बच्चों के लिए भी बिना अपनी मां के करीब साढ़े तीन-चार घंटे तक गुजारना पड़ा। पुरुषों परीक्षार्थियों के मुकाबले महिला परीक्षार्थियों के साथ आए परिवार वालों की संख्या अधिक रही। महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी परीक्षा केंद्र के बाहर रहे। बच्चों को उनके पिता या परिचित संभालते नजर आए। जैसे ही परीक्षा देकर महिला परीक्षार्थी निकली तो बच्चों के चेहरों पर भी अपनी मां को देखकर काफी खुशी रही।

    -परीक्षार्थी दीपक ने बताया कि ग्रह जिले में परीक्षा केंद्र आने से काफी राहत मिली है। पहले दूर परीक्षा केंद्र होने के कारण परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन इस बार परीक्षा केंद्र ग्रह जिले में आया है। इसलिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत नहीं हुई।

    -परीक्षार्थी ग्रीश ने बताया कि पेपर काफी टफ था। खासकर सब्जेक्ट से संबंधित पूछे गए प्रश्न काफी मुश्किल लगे। इसके बाद भी पेपर अच्छा हुआ। परीक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी।

    comedy show banner