Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: रंगदारी मांगने के मामले में सात गिरफ्तार, चार को न्यायिक हिरासत में भेजा

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 09:56 PM (IST)

    झज्जर पुलिस ने वकील और डॉक्टर से रंगदारी मांगने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ितों से करोड़ों रुपये की मांग की थी और धमकी भी दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा जिनमें से कुछ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि अन्य से पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने सात आरोपित किए गिरफ्तार। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, झज्जर। क्षेत्र के एक वकील व डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामलों में पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सातों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से चार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि तीन को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। बता दे कि बीती 27 जून को साल्हावास व माछरौली थाने के अंतर्गत आने वाले छपार गांव के डाक्टर से एक नामी गैंग के सदस्य बता कर 50 लाख रुपये व इसी क्षेत्र के एक वकील से 5 करोड़ रुपये की रंगादारी मांगी गई। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामले दर्ज कर इनकी जांच शुरू कर दी थी।

    पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह के नेतृत्व में बीते दिनों में आए रंगदारी के दो मामलों में कार्यवाही करते हुए झज्जर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने अवैध रूप से पैसों की मांग करने वाले सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    थाना साल्हावास के क्षेत्र में एक व्यक्ति से किसी शरारती तत्वों द्वारा फोन के माध्यम से अवैध रूप से पैसों की मांग की थी और पैसे ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिस संबंध में आरोपितों के खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

    पुलिस टीम ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहतक के रिटौली निवासी मोहित और अकेहड़ी मदनपुर निवासी राकेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपितों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

    वहीं थाना माछरौली थाना क्षेत्र में वकील से मांगी गई रंगदारी में पुलिस टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

    जिनकी पहचान रिटौली गांव निवासी अक्षय और विशाल, झज्जर के अहरी गांव निवासी रविंद्र और डीघल गांव निवासी मोनू के तौर पर की गई है। पकड़े गए चारों आरोपितों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner