Road Accident: झज्जर में बड़ा सड़क हादसा: मोटरसाइकिल सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर, हादसे में दोनों की मौत
हरियाणा के झज्जर में गांव मुंडाहेड़ा निवासी दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है। मृतक दंपति की पहचान गोरी व किरण निवासी मुंडाहेड़ा के रूप में हुई है। ब वह ड्रेन नंबर 8 के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक तेजगति कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भिजवाया।

जागरण संवाददाता, झज्जर। (Haryana Road Accident): क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुंडाहेड़ा निवासी दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है। मृतक दंपति की पहचान गोरी (55) व किरण (52) निवासी मुंडाहेड़ा के रूप में हुई है।
गोरी पेशे से एक किसान थे और वह अपने निजी काम के लिए सुबह झज्जर के लिए रवाना हुए थे। पुलिस को दी शिकायत में लोकेश ने बताया कि उसके माता-पिता सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुंडाहेड़ा से निजी काम की कहकर झज्जर के लिए निकले थे।
चिकित्सकों ने दोनों को किया मृत घोषित
जब वह ड्रेन नंबर 8 के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक तेजगति कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनों दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस (Haryana Police) ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भिजवाया। मामले में मृतक के बेटे लोकेश के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।