शराबी पति ने छीन लिया बच्चों के सिर से मां का साया, चाकू मारकर की हत्या; जानें क्या है पूरा मामला?
साल्हावास के खानपुर खुर्द गांव में ढाबा चलाने वाली बाला की हत्या कर दी गई। आरोप उसके पति विजय कुमार पर है जिससे वह वर्षों से अलग रह रही थी। मृतका के बेटे ने बताया कि रविवार रात उसके पिता शराब पीकर आए और झगड़ा कर रहे थे। पुलिस को घटनास्थल पर खून से सना चाकू मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, साल्हावास। करीब 29 साल पहले खानपुर खुर्द निवासी बाला की शादी भिवानी के गांव बलियाली निवासी विजय कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच का रिश्ता ठीक ढंग से पटरी पर आ नहीं पाया। अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए करीब 16 साल पहले वह अपने पिता के घर रहने के लिए आ गई। बच्चों का लालन-पालन ठीक ढंग से हो और पढ़ाई में किसी तरह की व्यवधान नहीं आए, को मद्देनजर रखते हुए बाला ने गांव स्थित पावर प्लांट के पास ही एक ढाबा खोल रखा था। जिस पर डाइट का खाना और चाय आदि बनाती थी।
पिछले करीब डेढ़ दशक से इसी तरह कड़ी मेहनत और संघर्ष करते हुए बाला ने अपने तीनों बच्चों को पढ़ाया भी और बड़ी बेटी की शादी भी की। लेकिन, विजय कुमार ने अपना व्यवहार नहीं बदला। स्वजनों के मुताबिक करीब डेढ़ माह पहले भी वह शराब के नशे में धुत्त होकर गांव में आया था।
हालांकि, रविवार की रात जब वह आया तो बाला अपने घर पर अकेली थी। दोनों बेटे साहिल और नितेश अपनी बहन सरिता की ससुराल गांव शेरला में गए हुए थे। रात करीब 9.27 बजे जब साहिल ने अपनी मां से फोन पर बात की तो उस दौरान उसने बताया कि उसके पिता शराब पीकर आए हुए हैं और झगड़ा कर रहे हैं। सोमवार सुबह उन्हें अपनी मां की हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुईं।
'... पापा आया हुआ है, झगड़ा कर रहा है'
रविवार की रात बेटे साहिल से हुई अपनी आखिरी बात में बाला ने उसे कहा कि पापा आया हुआ है और झगड़ा कर रहा है। मां की इस बात पर बेटे को चिंता तो हुईं। लेकिन, उसे यह आशंका नहीं हुई कि इस हद तक भी अनहोनी हो सकती है। क्योंकि, वे भी लंबे समय से पिता के स्तर पर किए जाने वाले झगड़ालू व्यवहार से भली-भांति परिचित थे।
मौके पर बियर की बोतल के अलावा अन्य सामान भी बिखरा हुआ मिला है। बाला का बड़ा बेटा साहिल एक टाइल फैक्ट्री में काम करता है तो छोटा नितेश कक्षा दस जमा दो करने के बाद सोलर प्लेट आदि से जुड़ा काम सीख रहा है। खुद बाला, पावर प्लांट के पास एक ढाबा चलाती थी, जहां पर खेड़ा थ्रू गांव का अत्तर सिंह काम करता था।
घर में कई जगह बिखरा हुआ मिला सामान
अपनी मां बाला की मौत के मामले में पुत्र साहिल द्वारा दी गई शिकायत में हत्या किए जाने की आशंका पिता विजय कुमार को लेकर जताई गई हैं। सोमवार सुबह मौके पर जब बाला के अन्य स्वजन सहित पुलिस की टीम पहुंची तो वहां अलमारी में रखे हुए सामान के अलावा दीवान में रखा हुआ सामान भी अस्त-व्यस्त हुआ मिला।
कपड़े से लेकर अन्य सामान फर्श पर बिखरा हुआ था। वैसे जिक्र इस बात का भी हो रहा है कि जेवरात आदि मकान में ही सुरक्षित मिले हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कौन सा सामान गायब हुआ हैं, की अभी डिटेल सामने नहीं आ पाई है। ऐसे में पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच को आगे बढ़ा रही हैं।
चारपाई पर मिला खून से सना हुआ चाकू
गांव खानपुर खुर्द की रिहायशी बस्ती में स्थित इस मकान के आंगन में बाला का शव फर्श पर पड़ा हुआ मिला है। घर के आंगन के काफी हिस्से में खून के निशान दिखाई देते हैं। जबकि, बाला का गले वाला हिस्सा बुरी तरह से कटा हुआ है। पास ही एक चारपाई पर खून में सना हुआ चाकू मिला है।
जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी चाकू का इस्तेमाल करते हुए आरोपित ने गले वाले हिस्से पर जानलेवा हमला किया है। रसोई में इस्तेमाल होने वाले इस चाकू से जिस तरह से वार किए होंगे, से यह भी प्रतीत होता है कि बाला की मौत काफी तड़प-तड़प कर हुई है। शेष पुलिस के स्तर पर होने वाली जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।