Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के झज्जर में ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर, 40 से ज्यादा लोग घायल

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 10:10 AM (IST)

    झज्जर में दादरी टोल के पास एक बस और ट्रक की टक्कर में 40 से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने डिवाइडर से दूसरी तरफ ट्रक मोड़ा जिससे बस से सीधी टक्कर हो गई। बस में 52 लोग सवार थे जिनमें से पांच की हालत गंभीर है और उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

    Hero Image
    हरियाणा के झज्जर में ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, झज्जर। गुरुग्राम रोड पर दादरी तोय गांव के पास शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। रांग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस में जोरदार टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और संतुलन बिगड़ने पर उसने बस को सीधा टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

    हादसे में 40 कर्मचारी घायल

    पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे में करीब 40 कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को झज्जर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 6 गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

    पुलिस अधिकारी एसीपी सुरेंद्र स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उसे भी अज्ञात पहचान के साथ पीजीआई रेफर किया गया है। ट्रक में डस्ट भरी हुई थी। दुर्घटना के बाद काफी समय तक यातायात बाधित रहा।

    फारुखनगर में मौजूद है वेयरहाउस

    बता दे कि फ्लिपकार्ट कंपनी का वेयरहाउस फारुखनगर एरिया में स्थित है, जहां झज्जर और आसपास के गांवों के सैकड़ों कर्मचारी कार्यरत हैं। कंपनी की ओर से कर्मचारियों के लाने-ले जाने के लिए बस सेवा संचालित की जाती है। हादसे के बाद स्वजन अस्पताल में कुशलता की जानकारी लेने पहुंचे।

    पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि चालक की पहचान होते ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।