Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाली हाउस, नेट हाउस, वाक-इन व प्लास्टिक टनल पर प्राप्त करें अनुदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2022 06:24 PM (IST)

    योजना के तहत किसानों को अनुदान प्रदान किया जाता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाली हाउस, नेट हाउस, वाक-इन व प्लास्टिक टनल पर प्राप्त करें अनुदान

    जागरण संवाददाता, झज्जर :

    डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार कृषि में लागत को कम करके किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए काम कर रही है। बागवानी विभाग के तहत चलाई जा रही योजनाएं किसानों के लिए अहम साबित हो सकती हैं। विभाग के खुशहाल बागवानी पोर्टल पर आवेदन कर योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। योजना के तहत किसानों को अनुदान प्रदान किया जाता है। किसान पाली हाउस, नेट हाउस, वाक-इन-टनल तथा प्लास्टिक टनल आदि योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने कहा कि पाली हाउस के लिए अधिकतम अनुदान राशि एक एकड़ के लिए आइएचडी योजना के तहत 18.98 लाख से 40.30 लाख रुपये तथा एससीएसपी के तहत 26.28 लाख से 55.8 लाख रुपये निर्धारित की गई है। एक एकड़ में पाली हाउस लगाने पर लगभग 29.2 लाख से 62 लाख रुपये का खर्च होता है। नेट हाउस लगाने के लिए प्रति एकड़ लगभग 14 लाख से 25.60 लाख रुपये प्रति एकड़ खर्च आता है। एक एकड़ के लिए आईएचडी के तहत 9.10 लाख से 16.64 लाख रुपये तथा एससीएसपी के तहत 12.60 लाख से 23.04 लाख रूपये अनुदान निर्धारित है। वाक-इन-टनल के लिए आइएचडी के तहत 15.60 लाख से 17.42 लाख रुपये प्रति एकड़ तथा एससीएसपी के तहत 21.60 लाख से 24.12 लाख रुपये अनुदान निर्धारित है। वाक-इन-टनल पर प्रति एकड़ 24 लाख से 26.80 लाख रुपये खर्च होता है। प्लास्टिक टनल के लिए प्रति एकड़ एक से 1.16 लाख रुपये लागत होती है। आइएचडी के तहत 50 हजार रुपये से 58 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान सीमा निर्धारित की गई है तथा 2.5 एकड़ के लिए अधिकतम अनुदान राशि प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए जिला बागवानी अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।