'गूगल मैप पर रिव्यू करो और कमाओ पैसा', मैसेज पढ़ते ही झांसे में आया शख्स; 10 दिन में ठग लिए 14 लाख रुपये
झज्जर में गूगल मैप पर रिव्यू देने के नाम पर लोगों से 14 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। धोखेबाजों ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से पीड़ितों को फंसाया उनसे गूगल मैप पर रिव्यू देने के लिए कहा और धीरे-धीरे पैसे ऐंठ लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, झज्जर। घर बैठे ऑनलाइन काम के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। वॉट्सऐप पर भेजे गए संदेश के बाद पीड़ित को एक टेलीग्राम एप से जोड़ गया। जिसमें गूगप मैप पर रिव्यू देने का काम उन्हें सौंपा गया।
मात्र 10 दिन के अंतराल में शातिरों ने उन्हें योजनाबद्ध तरीके से ऐसे उलझाएं रखा कि वह करीब 14 लाख रुपये तक की राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर गए। बाद में जब पूरा मामला समझ में आया तो उन्हें पैसे निकालने के लिए और भुगतान करने की बात कही गईं। बहरहाल, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए अपनी जांच प्रारंभ कर दी है।
10 दिन के अंतराल में हुआ पूरा घटनाक्रम
दर्ज कराए मामले में क्षेत्र के गांव समसपुर माजरा निवासी ने बताया कि उन्हें बीती 13 अप्रैल को वॉट्सऐप के जरिए एक मैसेज आया था, जिसमें बताया गया कि अगर टेलीग्राम एप के जरिए अगर टास्क पूरा करते है तो उसमें काफी मुनाफा हासिल होगा। काम के लिए उन्हें गूगल मैप पर रिव्यू देने के लिए बोला गया।
शुरुआती दौर में कुछ लेन-देन में डाली गई राशि को बढ़ाते हुए वापस डाला गया। फिर प्रक्रिया के तहत अलग-अलग तरीके से 24 अप्रैल तक कुल 14 लाख 63 हजा 466 रुपये ठग लिए। जबकि, इससे पहले राशि निकलवाने का उन्होंने दबाव डाला तो उन्होंने 9 लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात दोहराईं। ऐसे में उन्होंने आशंका हुई कि धोखाधड़ी करते हुए यह राशि ठग ली गई हैं।
ठगी से बचने के लिए हर व्यक्ति इन बातों का रखें ध्यान
- आसानी से मुनाफा कमाने के लिए घर बैठे कमाई के लालच में न फंसे।
- कंपनी के बारे में पूरी जानकारी करने के बाद ही कंपनी के लिए काम करें।
- कंपनी के कार्यालय की पूरी डिटेल लें, साथ ही उसके दफ्तर भी संपर्क करें।
- काम करने के नाम पर कोई रुपये नहीं मांगता है।
- गलती से रुपये ट्रांसफर कर भी दिए तो दोबारा मांगने पर सतर्क हो जाएं।
- ठगी का पता चलते ही तुरंत 1930 पर कॉल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।