बारिश के साथ दिन की शुरुआत, जून में ठंडक का हो रहा अहसास
रविवार को दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। सुबह से ही आसमान में छाए काले बादलों ने लोगों को खुशनुमा मौसम का अहसास कराया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, झज्जर : रविवार को दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। सुबह से ही आसमान में छाए काले बादलों ने लोगों को खुशनुमा मौसम का अहसास कराया। कुछ समय बाद शुरू हुई बारिश से लोगों को ठंडक प्राप्त हुई। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल के क्षेत्रों में भी बारिश हुई है। खास तौर पर बादली क्षेत्र में बारिश का असर ज्यादा देखने को मिला। उसके बाद दिन भर मौसम साफ बना रहा। सुबह की अपेक्षा दिन में खिली धूप के चलते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है। बादली में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बता दें कि पिछले तीन दिनों से मौसम परिवर्तनशील चल रहा है। एकाएक आसमान में छाने वाले बादलों के बीच से होने वाली बारिश लोगों को जून माह में भी ठंडक का अहसास करवा रही है। नौतपा के बाद से जो मौसम इन दिनों में आन बना हैं, को लेकर लोग काफी प्रसन्न दिख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तेज हवाओं को जिलाभर में झमाझम बारिश हुई थी। इसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहने से गर्मी ने लोगों को अपना अहसास करवाना आरंभ कर दिया। अब रविवार को पुन: एक दफा हुई बारिश से राहत प्राप्त हुई है। गर्मी की मार से बचेंगी फसलें
बारिश के बाद किसानों को भी राहत मिली है। जिन किसानों ने अपनी फसलों की बिजाई की हुई थी उनको सबसे अधिक फायदा होगा। अब फसलें गर्मी की मार से भी बची रहेंगी और सिचाई की भी जरूरत नहीं होगी। वहीं खाली पड़े खेतों में किसान अब फसलों की बिजाई कर सकते हैं। डीडीए डा. इंद्र सिंह ने कहा कि फसल किसानों के लिए फायदेमंद रही है। हर तरफ से किसानों को बारिश का फायदा ही मिला है। जलभराव से मंडी में अनाज प्रभावित
बारिश के कारण सबसे अधिक समस्या जलभराव वाले क्षेत्र एवं अनाज मंडी की उन फसलों को हो रही है। जो कि खुले आसमान तले रखी हुई है। रविवार की बारिश ने एक दफा फिर से आढ़तियों की परेशानी को बढ़ाने का काम किया है। आढ़तियों से सरकार एवं प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जब तक फसलों का लदान नहीं हो जाता, उनके लिए शेड की व्यवस्था कराई जाए। अगर यह संभव नहीं है तो लदान के कार्य में तेजी लाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।