झज्जर में कोविड का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टर हुआ संक्रमित; लोगों में डर का माहौल
झज्जर जिले में सोमवार को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया जहां एक डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 38 सैंपलों की जांच की थी जिसमें से एक पॉजिटिव निकला। डॉक्टर को होम आइसोलेट कर दिया गया है और फ्लू कार्नर को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। विभाग ने लोगों से मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील की है।

सामने नहीं आई कोई ट्रेवल हिस्ट्री
क्या करें-
-
मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। -
अपने हाथों को अक्सर साबुन और पानी से धोएं या अल्कोहल-आधारित हैंड सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करें । -
अपनी आंखों, नाक या मुंह को छूने से बचें - फ्लू से पीड़ित व्यक्ति से हाथ की दूरी से ज़्यादा दूर रहें । -
खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिशू से ढंकें - बहुत सारा तरल पदार्थ पिएं और पौष्टिक भोजन करें ।
क्या नहीं करें-
-
हाथ मिलाया या गले लगकर अभिवादन से परहेज करें ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।