Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झज्जर में कोविड का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टर हुआ संक्रमित; लोगों में डर का माहौल

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 10:15 AM (IST)

    झज्जर जिले में सोमवार को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया जहां एक डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 38 सैंपलों की जांच की थी जिसमें से एक पॉजिटिव निकला। डॉक्टर को होम आइसोलेट कर दिया गया है और फ्लू कार्नर को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। विभाग ने लोगों से मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील की है।

    Hero Image
    झज्जर में कोविड का पहला मामला सामने आया है।

    जागरण संवाददाता, झज्जर। कोविड की आहट के साथ दिनों-दिन तेज हो रही गतिविधियों के बीच सोमवार को जिला झज्जर से पहला पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुआ है। सिविल अस्पताल झज्जर सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में लिए गए 38 सैंपलों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय स्तर पर जारी मेडिकल बुलेटिन में की गई पुष्टि के आधार पर कोविड पॉजिटिव चिकित्सक को होम आइसोलेट किया गया है। जबकि, विभाग की ओर से निरंतर जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। फ्लू कार्नर को पुन: एक्टिवेट कर दिया गया है। नियमों में सख्ती के साथ-साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश स्टाफ सहित अन्य सभी को दिए जा रहे हैं।

    सामने नहीं आई कोई ट्रेवल हिस्ट्री

    प्रारंभिक स्तर पर सामने आया है कि जिन चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी पिछले करीब डेढ़ माह में कोई बाहर की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हालांकि, बीते चार-पांच दिन से वह बुखार जरूर महसूस कर रहे थे। लेकिन, कोविड जैसा उन्हें लक्षण महसूस नहीं हुआ।

    ऐसे में वह दैनिक दिनचर्या में मास्क आदि लगाकर अपने मरीजों के चेक अप से लेकर अन्य कार्य भी करते रहे। सोमवार को जब उन्होंने टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद नियमानुसार उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। बातचीत में उन्होंने बताया कि लक्षण सामान्य हैं, कोई ज्यादा गंभीरता वाली बात नहीं है।

    स्वास्थ्य विभाग की ओर से सलाह के रूप में बताए जा रहे निवारक उपाय:

    क्या करें-

    • मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
    • अपने हाथों को अक्सर साबुन और पानी से धोएं या अल्कोहल-आधारित हैंड सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करें
    • अपनी आंखों, नाक या मुंह को छूने से बचें - फ्लू से पीड़ित व्यक्ति से हाथ की दूरी से ज़्यादा दूर रहें
    • खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिशू से ढंकें - बहुत सारा तरल पदार्थ पिएं और पौष्टिक भोजन करें

    क्या नहीं करें-

    • हाथ मिलाया या गले लगकर अभिवादन से परहेज करें

  • सार्वजनिक जगहों पर नहीं थूकें।

  • समूह में खाना खाने से परहेज करें
  • डॉक्टर से सलाह लिए बिना एंटीबायोटिक या अन्य दवाएं नहीं लें।