जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन, आग पर काबू पाने की दी ट्रेनिग
-फायर सेफ्टी के बारे में आम आदमी हो जागरूक एमएस डा. चंद्रभान ...और पढ़ें

-फायर सेफ्टी के बारे में आम आदमी हो जागरूक : एमएस डा. चंद्रभान फोटो : 19 जेएचआर 17, 18 जागरण संवाददाता,झज्जर :
अक्सर कई बार देखा जाता है कि कई जगह पर आग लग जाती है, जैसे मकान या किसी संस्थान के भवन में। लेकिन आम आदमी आग पर नियंत्रण करने में असमर्थ रहता है। क्योंकि आम आदमी को ट्रेनिग नहीं दी जाती जिस कारण वह आग पर काबू पाने में असमर्थ होते हैं। आग लगने पर किस तरह नियंत्रण किया जा सकता है, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल को अंजाम दिया गया।
डिप्टी एमएस डा. सुरेंद्र दहिया ने बताया कि डीजीएचएस पंचकूला के निर्देशानुसार व सिविल सर्जन डा. संजय दहिया के आदेशानुसार में यह कैंप फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल करवाई। यह नागरिक अस्पताल झज्जर के एमएस डा. चंद्रभान के नेतृत्व हुई। डा. चंद्रभान ने फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान में हर कर्मचारी को व आम आदमी को फायर सेफ्टी की ट्रेनिग लेनी चाहिए, ताकि आग पर काबू पाने में सक्षम हो। सरकार द्वारा फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल करवाना सराहनीय प्रयास है। फायर सेफ्टी के बारे में आम आदमी को ट्रेनिग दी जाए तो आम आदमी में जागरूकता आएगी। फायर सेफ्टी विभाग से रमेश कुमार फायर ऑफिसर, बिजेंद्र कुमार, सोनू एलएफएम ने कर्मियों को आग पर किस तरह से काबू पाया जा सकता है के लिए बारीकी से जानकारी दी। इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर लक्ष्मी, नर्सिंग ऑफिसर कृष्णा, नर्सिंग ऑफिसर सुमित्रा, नर्सिंग ऑफिसर अनीता, नर्सिंग ऑफिसर मीना, जिला अर्श काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा, नसीब क्लर्क व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।