Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रख्यात उद्यमी पंकज राठी ने फैक्टरी में लगाया फंदा, सुसाइड नोट भी छोड़ा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 22 Sep 2017 02:04 PM (IST)

    बहादुरगढ़ के प्रख्यात उद्यमी पंकज राठी ने वीरवार रात फैक्टरी में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। राठी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

    प्रख्यात उद्यमी पंकज राठी ने फैक्टरी में लगाया फंदा, सुसाइड नोट भी छोड़ा

    जेएनएन, बहादुरगढ़ [झज्जर]। सेक्टर 17 स्थित फुटवियर पार्क फैक्टरी मालिक पंकज राठी ने वीरवार रात फैक्टरी में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। उनकी आत्महत्या के पीछे पैसों का लेनदेन कारण माना जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। उनके पिता ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का पता सुबह लगा। इसके बाद मौके पर पंकज राठी के परिजन व पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। मृतका उद्यमी पंकज राठी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

    पंकज राठी बहादुरगढ़ के ओमेक्स अपार्टमेंट में रहते थे। उनका एक वेटा है। बताया जाता है कि सुसाइड से पहले उन्होंने चौकीदार को घर भेज दिया और खुद फैक्टरी में रहे। उद्यमी की खुदकशी की खबर से पूरा शहर स्तब्ध है।

    यह भी पढ़ेंः विज ने मांगा मारे गए डेरा प्रेमियों के लिए मुआवजा, सीएम बोले- कोर्ट करेगा तय