Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: जमीनी विवाद में बुजुर्ग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, 5 साल पहले बड़े बेटे ने दी थी जान

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:08 PM (IST)

    ग्वालियर गांव में 80 वर्षीय सावित्री देवी ने जमीनी विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले 6 महीने से अपनी बहू के मायके में रह रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक विवाद और भूमि विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

    Hero Image
    जमीनी विवाद में 80 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाया फंदा। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, झज्जर। ग्वालीशन गांव में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जमीनी विवाद के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान चरखी दादरी के बिगोवा गांव निवासी 80 वर्षीय सावित्री देवी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्ग महिला अब पिछले 6 माह से ग्वालीशन से गांव में पुत्रवधू के घर उसके मायके में ग्वालीशन गांव में रह रही थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से करवाकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल झज्जर में भेजा गया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद सामान्य अस्पताल स्वजनों को सौंप दिया गया है।

    चरखीदादारी गांव निवासी आशीष पुत्र सुक्रामपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके चाचा विक्रामपाल की वर्ष 2016 में हत्या कर दी गई थी। उसका आरोप उसके पिता सुक्रामपाल व उस पर लगा था।

    उसके बाद सुक्रामपाल को वर्ष 2020 में जमानत मिल गई थी और वह जेल से बाहर आ गया था। उसके करीब तीन माह बाद पिता सुक्रामपाल ने भी बिगोवा गांव में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह अपने मामा के घर ग्वालीशन गांव में रहते हैं।

    बताया जा रहा है कि जुलाई में विक्रमपाल की पत्नी ने उनके खिलाफ चरखी दादरी सदर पुलिस थाने में जमीन पर कब्जा करने को लेकर धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में वे शामिल तफ्तीश भी हो चुके हैं। इसी मामले को लेकर उसकी दादी सावित्री ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस समय आशीष भी जमानत पर चल रहा है।

    जांच के बाद होगी आगामी कार्रवाई

    छुछकवास पुलिस चौकी प्रभारी मंजीत सिंह का कहना है कि सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि ग्वालीशन गांव में एक महिला ने फंदा लगा लिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतरवाया गया। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

    टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य भी जुटाए हैं। अभी मामले की जांच की जा रही है। जो भी बात जांच के दौरान सामने आएगी उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।