Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त सोनल गोयल ने की गीता महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Nov 2017 10:54 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि श्रीमद भगवत गीता के महत्व को जन जन तक ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपायुक्त सोनल गोयल ने की गीता महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा

    जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि श्रीमद भगवत गीता के महत्व को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव गरीमामयी ढंग से मनाया जाएगा। जिसमें प्रशासन के अलावा सामाजिक व धार्मिक संगठन भी अपना अमूल्य सहयोग देंगे। उपायुक्त गोयल बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में प्रशासन के साथ-साथ आमजन की सक्रिय भागीदारी होना बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि सरकार की सोच है कि श्रीमद भगवत गीता के महत्व युवा पीढ़ी को समझाया जाए, उन्हें विभिन्न माध्यमों के जरिए गीता का ज्ञान दिया जाए, इसके लिए 3 दिनों तक गीता जी से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों को बुलाया गया है चूंकि इन कार्यक्रमों के माध्यम से विशेषकर स्कूली बच्चे गीता जी के अर्थ को स्वयं तो समझेंगे साथ ही अपने परिवारजनों को भी गीता के उच्चारण व उसके भावार्थ को बताएंगे। इसके अलावा आंगनवाडी वर्कर और पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाए।

    तीन दिवसीय गीता महोत्सव 2017 के लिए प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि 28 नवंबर मंगलवार को मुख्य आयोजन स्थल जहांआरा बाग स्टेडियम में गीता प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा,जिसमें सरकारी विभागों के अलावा धार्मिक संगठन प्रदर्शनी लगाकर दर्शकों को जानकारी प्रदान करेंगे। 29 नवंबर बुधवार को आयोजित प्रदर्शनी के साथ-साथ गीता का मेरे जीवन पर प्रभाव विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा जिसमें विद्वान व विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ गीता के महात्मय पर प्रकाश डालेंगे। जबकि 30 नवंबर को दिल्ली गेट स्थित कुलदीप ¨सह चौक से मेन बाजार, डा. भीमराव अंबेडकर चौक, पुराना बस स्टेंड व शहीद लेफ्टिनेंट र¨वद्र छिक्कारा चौक होते हुए जहांआरा बाग स्टेडियम तक गीता शोभा यात्रा निकाली जाएगी। गीता शोभा यात्रा में स्कूली बच्चों का बैंड भी रहेगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 27 नवंबर तक प्रदर्शनी स्थल पर अपनी -अपनी स्टालें स्थापित करने और कार्यक्रम से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं के लिए तत्परता से कार्य करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम झज्जर रोहित यादव, सीटीएम अश्विनी कुमार, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अमित पवार, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा, जिला खेल अधिकारी सत्यदेव मलिक, डीईओ सतबीर सिवाच, पालिका प्रधान प्रतिनिधि उमेश नंदवानी, उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग उर्फ बॉबी, रोटरी क्लब अध्यक्ष उदयभान पूनिया, ब्रह्मकुमारी आश्रम से बीके संतोष, बीके भावना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।