Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी सर की क्लास.. गांव मुंडाहेड़ा के सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को दिए टिप्स

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 06:34 PM (IST)

    - डीसी श्याम लाल पूनिया ने रावमावि मुंडाहेड़ा में स्कूली विद्यार्थियों को किया संबोधित ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीसी सर की क्लास.. गांव मुंडाहेड़ा के सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को दिए टिप्स

    संवाद सूत्र, साल्हावास : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुंडाहेड़ा के विद्यार्थी शुक्रवार को उस समय दंग रह गए। जब डीसी श्याम लाल पूनिया अचानक उनकी क्लासरूम में पहुंच गए। स्कूली विद्यार्थियों के साथ इंटरएक्टिव सेशन में डीसी ने बच्चों से सामान्य ज्ञान व विभिन्न विषयों से संबंधित सवाल पूछें साथ ही स्कूल के माहौल के संबंध में भी जानकारी ली। डीसी ने कहा कि देश का भविष्य स्कूलों से निकलता है और स्कूलों में शिक्षा पर विशेष फोकस रहना चाहिए। भारतीय संविधान के विषय में बच्चों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि इसमें हमारे अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया है। देश के प्रति इन कर्तव्यों का निर्वहन अच्छी प्रकार से करना चाहिए। ताकि आने वाले कल में देश का भविष्य उज्ज्वल हो। उन्होंने स्कूली पाठ्यक्रम में नागरिक शास्त्र विषय में वर्णित समता और समानता को लेकर भी बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बातचीत के दौरान विद्यार्थियों से सवाल भी पूछे जिनका जवाब देने पर उन्होंने विद्यार्थियों की हौंसलाफजाई भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उत्सुकतावश स्कूल में पहुंचने लगे। स्कूल में डीसी ने बोर्ड की परीक्षा को लेकर भी विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से भी स्कूल में पढ़ाई लिखाई के स्तर के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास से जुड़ी गतिविधियों में सहयोग करने की अपील की। बोर्ड परीक्षा से पहले डीसी की क्लास बच्चों का मनोबल बढ़ाने वाली गतिविधि रही। उन्होंने स्कूल के हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद विद्यार्थियों के मन में आए बदलाव पर विशेष ध्यान दें साथ ही बच्चों को समय-समय पर प्रेरक बातों से उत्साहित किया जाए। इस अवसर पर झज्जर की एसडीएम शिखा, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआरओ प्रमोद चहल आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।