Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का एचडी संस्थान में हुआ आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Feb 2019 05:56 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, झज्जर : साल्हावास स्थित एचडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को सामान्य ज्ञा

    Hero Image
    सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का एचडी संस्थान में हुआ आयोजन

    जागरण संवाददाता, झज्जर : साल्हावास स्थित एचडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय प्राचार्य डा. हितैष पौलस्त्या की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। करीब 3 घंटे तक चली प्रतियोगिता में शामिल प्रत्येक ग्रुप से जुड़े विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर एक दूसरे से आगे निकलने का हर संभव प्रयास किया। रैपिड फायर राउंड तक निर्णायक मंडल किसी भी निर्णय तक पहुंचने में असमर्थ दिखाई दिया। संस्थान के प्राइमरी हेड एवं उपप्राचार्या कमलेश ढिल्लों बतौर निर्णायक के रूप में उपस्थित रही, जिन्होंने बताया कि इस सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों के पूरे पाठ्यक्रम को शामिल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैपिड फायर राउंड में कक्षा 4 सी के विद्यार्थियों ने 2 अंकों के अंतर से 4 ए कक्षा के छात्रों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप निदेशक रमेश गुलिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि सामान्य ज्ञान, प्रत्येक आयुवर्ग के विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है। प्रत्येक प्रतियोगिता में इनसे संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते है। यदि विद्यार्थी जीवन से ही सामान्य ज्ञान का अभ्यास किया जाए तो भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सहजता से सफलता हासिल कर सकते है। अंत में विजेता छात्रों को पारितोषिक प्रदान कर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।