अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के पदों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 30 जून से, वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
अग्निपथ योजना और रेगुलर एंट्री के लिए कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक होगी। यह परीक्षा विभिन्न पदों जैसे अग्निवीर जनरल ड्यूटी क्लर्क तकनीकी और अन्य के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं जो परीक्षा से 14 दिन पहले उपलब्ध होंगे। किसी भी समस्या के लिए रोहतक सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, झज्जर। सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के प्रवक्ता ने बताया कि अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के तहत कॉमन एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 30 जून से 10 जुलाई तक किया जाएगा।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडस मैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास, युवतियां अग्निवीर , महिला सेना पुलिस और रेगुलर एंट्री के तहत उम्मीदवार सैनिक नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ, हवलदार एसऐसी, जेसीओ कैटरिंग और हवलदार (एजुकेशन) के पद के लिए परीक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों के सीईसी (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम) एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड परीक्षा आयोजित होने से 14 दिन पहले अपलोड किए जाएंगे। एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़े और उसका पालन करें। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार कि समस्या आने पर सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक में प्रस्तुत होकर समस्या का निवारण करवा सकते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।