Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चरखी दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान व महम के पूर्व विधायक बाली पहलवान ने दिया समर्थन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 07:40 AM (IST)

    - ढांसा बॉर्डर पर 16 दिनों से जारी धरना

    Hero Image
    चरखी दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान व महम के पूर्व विधायक बाली पहलवान ने दिया समर्थन

    - ढांसा बॉर्डर पर 16 दिनों से जारी धरना फोटो : 22 जेएचआर 38

    संवाद सूत्र, बादली : ढांसा बॉर्डर पर गुलिया खाप तीसा द्वारा पिछले 16 दिनों से धरना जारी है। किसान आंदोलन के समर्थन में किए जा रहे धरने की अध्यक्षता गुलिया खाप तीसा के प्रधान विनोद गुलिया ने की। विनोद प्रधान ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला लिया है कि 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश में सभी नागरिक एक दिन का उपवास करेंगें। इस लिए सभी से अपील है कि बुधवार को एक समय दोपहर के खाने का त्याग करें व उपवास करें। धरने पर चरखी दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान भी पहुंचे। सोमबीर सांगवान ने कहा कि यह लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। केंद्र सरकार जल्दी से जल्दी तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापस ले। महम से पूर्व विधायक बाली पहलवान ने भी किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया। मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठने वालों में बेरी से रविन्द्र कादियान, दूबलधन माजरा से सतपाल, इशापुर से पवन व अनूप, बादली से हिम्मत पहलवान, दरियापुर से सूरजभान, दरियापुर से पंडित वजीर, बादली से भगवान सिंह, अच्छेज से हरपाल सिंह, मुंडाखेड़ा से भीम सिंह व सतीश शामिल रहे। वहीं नीरज सिलाना, योगिद्र खेड़का व महेश उर्फ बबलू खेड़का पिछले छह दिन से अन्य त्याग किए हुए हैं।धरने पर भूदेव गुलिया पार्षद नगर पालिका झज्जर, राकेश सरपंच गांव लोहट, रंधावा गांव नीमाना, सुनील गुलिया गांव पेलपा, सूरजमल गांव डाबला, रामफल हुड्डा, वीरेंद्र डागर प्रधान दिल्ली, जय प्रकाश बेनीवाल, मा. ओमप्रकाश झाड़ौदा आदि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें