Haryana Accident News: कार और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत; पुलिस कर रही जांच
झज्जर के लकड़िया गांव के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार वेदप्रकाश को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने वेदप्रकाश के नेत्रदान करने का फैसला किया है ताकि उनकी आंखें किसी और को दुनिया देखने में मदद कर सकें।
जागरण संवाददाता, झज्जर। क्षेत्र के गांव लकड़िया के नजदीक तेज गति से आ रही गाड़ी ने एक स्कूटी सवार को टक्कर दे मारी। स्थिति ऐसी बनी कि गाड़ी चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। जिसकी वजह से गाड़ी पुलिया से नहर में जा गिरी।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसकी पहचान गांव मदाना निवासी 59 वर्षीय वेदप्रकाश के तौर पर हुई है। स्वजनों की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस टीम जांच कर रही है।
अस्पताल में पहुंचे स्वजन रामरूप ने बताया कि वेदप्रकाश याकूबपुर में एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। जो कि सुबह के समय में ड्यूटी से वापिस अपने घर जा रहा था। बीच रास्ते में जब वह लकड़िया नहर के पुल के पास पहुंचा तो एक वेगनार गाड़ी ने पीछे से वेदप्रकाश की स्कूटी को टक्कर दे मारी। दुर्घटना में गाड़ी नहर में जा गिरी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हालांकि, गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया।
पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे स्वजनों ने फैसला करते हुए वेदप्रकाश के नेत्रों को दान कर दिया। उन्होंने बताया कि वेद प्रकाश इस दुनिया से चले गए हैं, लेकिन जब यह आंखें किसी और को मिलेगी तो वह भी दुनिया को देख पाएंगे। बस इसी सोच को केंद्र में रखते हुए परिवार ने फैसला लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।