Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhajjar Crime News: बहन को फोन कर कहा जिंदगी से दुखी हूं, फिर उठाया ये खौफनाक कदम; घर में पसरा मातम

    Updated: Wed, 15 May 2024 04:15 PM (IST)

    झज्जर जिले में पेशे से एक राजमिस्त्री ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार के लोगों ने बातचीत में कहा कि मृतक शादीशुदा था। उसे एक बेटा और एक बेटी भी है। चचेरी बहन ने बताया कि बबलू उसे फोन कर कहा कि वह अब तंग आ चुका है। वह जीना नहीं चाहता।

    Hero Image
    Haryana News: बहन को फोन करके कहा जिंदगी से हूं दुखी, सुबह फंदे पर मिला लटका। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, झज्जर। (Haryana Crime Hindi News) सोमवार दोपहर बाद से लापता हुए एक राजमिस्त्री का शव सेक्टर 9 के एरिया में फांसी का फंदे पर लटका हुआ मिला है। सुबह के समय में जब एरिया के लोग सेक्टर में घूमने के लिए पहुंचे तो उन्होंने शव को लटके हुए देखा। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक यूपी के रामपुर का रहने वाला

    मौके पर पहुंची टीम द्वारा की गई शिनाख्त में मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के गांव मंदगर निवासी बबलू (35) पुत्र रामकुंवार के रूप में हुई है। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

    किराए के मकान में रहता था मृतक, पेशे से राजमिस्त्री 

    अस्पताल आए स्वजनों ने बताया कि बबलू शादीशुदा था, उसे एक बेटा व एक बेटी भी है। वह पिछले करीब 16 साल से झज्जर में एक किराए के मकान में रहता था और राजमिस्त्री का काम करता था। किन परिस्थितियों में उसने यह कदम उठाया, इस से परिवार के सदस्य भी अनजान है।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: आपराधिक मामले की जांच में दो साल की देरी, हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर पर लगाया पचास हजार रुपये का जुर्माना

    बहन को फोन कर कहा कि वह जीना नहीं चाहता

    प्राथमिक जांच (Jhajjar Police) में सामने आया है कि सोमवार देर रात बबलू ने अपनी चचेरी बहन को फोन करके कहा था कि वह अब जीना नहीं चाहता। यह कहकर बबलू ने अपना फोन बंद कर लिया। मंगलवार सुबह स्वजनों को उसकी मौत होने की खबर मिली।

    शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंपा 

    शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम हेतु रखवाया गया है। बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। जांच अधिकारी सुंदर मोहन ने बताया टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।

    यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: फतेहाबाद में दो दिन में दूसरा मर्डर, अब तेजधार हथियार से बिजली मैकेनिक की बेरहमी से हत्या