Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhajjar News: धनतेरस पर दिख रही ऑटो सेक्टर में धूम, 250 दोपहिया 50 चार पहिया वाहनों की हुई बिक्री

    By Rahul Kumar TanwarEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 05:54 PM (IST)

    झज्जर में धनतेरस के दिन ऑटो सेक्टर में काफी धूम देखने को मिल रही है। धनतेरस वाले दिन लोग किसी इलेक्ट्रिक आइटम सोना चांदी या बाइक और कार की खरीददारी करते हैं। झज्जर में बाइक और कार शोरूम में सुबह से ही काफी भीड़ हो रही है। जहां अभी तक 50 से अधिक कार की डिलीवरी हो चुकी है जबकि 250 से ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है।

    Hero Image
    झज्जर में धनतेरस पर दिख रही ऑटो सेक्टर में धूम।

    जागरण संवाददाता, झज्जर। धनतेरस के पावन त्योहार पर खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता हैं। मौके और दस्तूर को देखते हुए लोगों के कदम बाजार की तरफ बढ़ रहे हैं। खास मौके पर वाहनों की बिक्री खूब हो रही हैं। चाहे वह वाहन चार पहिया हो या फिर दोपहिया। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और इससे होने वाले प्रदूषण की वजह से बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी जोर दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतेरस के दिन शोरूम से बाइक, कार इत्यादि खरीदने के लिए सप्ताह भर से बुकिंग चल रही हैं। विभिन्न शोरूम पर सुबह से ही वाहन खरीदने के लिए आए लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। शोरूम से 250 के करीब दोपहिया वाहनों की खरीद की गई।

    पर्सनल कार की शुक्रवार के दिन विभिन्न कार शोरूम से 50 से अधिक की होम डिलीवरी हुई हैं। कई लोग तो इस विशेष दिन का इंतजार कई माह पहले से ही करने लगते हैं। लोग अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ भी रूख कर रहे हैं। यही कारण है कि इस बार दिवाली पर ऐसे वाहनों की डिमांड भी बढ़ी है।

    बात चाहे चार पहिया वाहन की हो या दोपहिया वाहन की, हर श्रेणी में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग है। मौजूदा समय में ई-रिक्शा भी काफी बिक रहा है। ई-रिक्शा सस्ता होने के साथ-साथ कमाई का भी प्रमुख जरिया बन चुका है। दूसरी तरफ चार्जिंग वाले दो पहिया वाहन भी लोगों को खूब रास आ रहे हैं क्योंकि इस महंगाई में पेट्रोल डलवाने से छुटकारा मिल चुका है।

    200 से अधिक मोटरसाइकिल और 50 स्कूटी की बिक्री

    ऐसे में इस बार शोरूम संचालकों को उम्मीद है कि दीवाली में अच्छी खरीद होगी। वैसे तो बुकिंग अक्टूबर महीने से ही आरंभ हो चुकी थी। दीवाली से पहले बुकिंग में दोगुना इजाफा देखने को मिल रहा है। 250 से अधिक खरीदे गए दुपहिया वाहन बता दें कि लोग दीवाली के अवसर पर वाहन खरीदना शुभ समझते हैं। मोटर व्हीकल का पूरा कारोबार इस सीजन पर ही टिका हुआ होता है। एक अनुमान के मुताबिक पूरे साल में 50 प्रतिशत वाहन दीवाली के अवसर पर ही बिकते हैं। बाकी 50 प्रतिशत वाहन पूरे साल में बेचे जाते हैं। धनतेरस के दिन अभी तक 200 के करीब मोटरसाइकिल व 50 स्कूटी खरीदी गई हैं।

    ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: खराब मौसम के बावजूद बाजारों में दिखी भीड़, 19 करोड़ रुपये का रहा कारोबार; बर्तन व सराफा बाजार में दिखी बूम

    ई- रिक्शा की भी हो रही बिक्री

    धनतेरस के दिन 10 से 15 ई-रिक्शा बिकी ई-रिक्शा शोरूम के मैनेजर प्रमोद ने बताया कि ई-रिक्शा की डिमांड इस वक्त काफी अधिक है। पहले शोरूम से रोजाना 5 से 7 ई-रिक्शा बिक रहे थे। लेकिन धनतेरस के दिन 15 के करीब ई-रिक्शा बाइक हैं। कारण यह है कि यह सस्ता भी है और इसमें पेट्रोल डीजल डलवाने की भी जरूरत नहीं है। एक बार चार्जिंग करने पर पूरा दिन इसे चलाया जा सकता है।

    साथ ही लोगों का यह रोजगार का साधन भी है। ऐसे में एक बार पैसा लगाने पर दोबारा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है। पर्सनल और कमर्शियल वाहन की हुई होम डिलीवरी चार पहिया पर्सनल वाहन हो या फिर कमर्शियल वाहन, दोनों की 50 के करीब होम डिलीवरी हुई हैं। इसमें 20 वाहन पर्सनल व 30 वाहन कमर्शियल रहे।

    चार्जिंग वाले वाहनों की हो रही बिक्री

    धनतेरस के दिन वाहन खरीदने के लिए करीब महीने भर पहले से ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई थी। शोरूम पर कुछ ऐसी गाड़ियों की डिमांड भी थी, जो यहां आनी थी। धनतेरस के दिन शोरूम पर डिलीवरी के लिए गाड़ियां आई थी। जिन्हें शाम तक कार मालिकों के घर भेज दिया जाएगा।

    चार्जिंग वाली स्कूटी की भी अधिक डिमांड चार्जिंग वाले दो पहिया वाहनों के शोरूम के मैनेजर ने कहा कि इस वक्त उनके यहां चार्जिंग वाली स्कूटी की डिमांड अधिक है। बुकिंग काफी अच्छी चल रही है। इस बार दीवाली के अवसर पर कारोबार काफी अच्छा जाएगा। लोग चार्जिंग वाले दो पहिया वाहन बड़े उत्साह के साथ खरीद रहे हैं। कारण यह है कि एक बार स्कूटी चार्जिंग करने के बाद पूरा दिन आसानी से निकल जाता है। ऐसे में लोग इन्हीं वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। धनतेरस के दिन 15 से 20 वाहनों की बिक्री हुई है।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: बदलते मौसम ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, 6 हजार क्विंटल कपास बारिश में भीगी, सरकार से लगाई गुहार

    comedy show banner