झज्जर में ईंट सप्लाई को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह के खिलाफ केस दर्ज
झज्जर के बादली में ईंट सप्लाई के विवाद में एक युवक कर्मवीर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लाडपुर बाईपास मोड़ पर हमलावरों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर उसे लाठी-डंडों से पीटा। अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी मिलने पर घर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमें ईंट सप्लाई को लेकर विवाद सामने आया है।

जागरण संवाददाता, झज्जर। बादली के लाख्यान पाना में ईंट सप्लाई करने वाले कारोबारी की लाठी व डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गांव के ही लाडपुर बाईपास मोड पर लाठी को डंडों से युवक के साथ मारपीट की गई और उसकी गाड़ी को भी तोड़ दिया गया।
घायल अवस्था में उसे बादली सीएससी में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसके बाद में ब्रह्म शक्ति अस्पताल बहादुरगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई, लेकिन उन चोटों के कारण उसकी मौत हो गई और सुबह वह अपने घर में मृत अवस्था में पाया गया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया। मृतक की पहचान बादली के लाख्यान पाना निवासी 33 वर्षीय कर्मवीर पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद स्वजनोंं को सौंप दिया है।
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एसीपी डा. प्रणव कुमार सामान्य अस्पताल में भी पहुंचे। मृतक के साथ रहे जयप्रकाश के बयान गांव के छह लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वारदात के समय उसके साथ गाड़ी में मौजूद जयप्रकाश ने बताया कि रात को करीब 10 बजे गांव से ही वे अपने घर जा रहे तो उसी समय बादली गांव के लाडपुर बाईपास मोड़ के पास अचानक एक गाड़ी आई और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उसके बाद गाड़ी आगे लगाकर कर्मवीर को गाड़ी से उतार लिया और ताबड़तोड़ उस लाठी डंडों से वार करने शुरू कर दिए। युवक कर्मवीर के साथ मारपीट कर भाग गए।
स्वजनों ने बताया कि कर्मवीर दो बच्चों को पिता था। दोनों ही लड़के हैं। बड़ा लड़का आठ साल व छोटा छह साल का है। पिता राजेंद्र सिंंह का कहना है कि गांंव के ही विकास आदि ने उनके लड़के कर्मवीर को चोटें मारी हैं। पुलिस के अनुसार कर्मवीर और विकास आदि गुरुग्राम में ईंट सप्लाई का कार्य करते थे। उनका ईंटाें के ग्राहक तोड़ने को लेकर झगड़ा हो गया था। यही झगड़े का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
बादली थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि जयप्रकाश के बयान पर गांंव के ही विकास आदि छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।