By Jagran NewsEdited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 08 Jun 2025 05:32 PM (IST)
झज्जर के मुक्केबाजों ने राज्यस्तरीय हरियाणा बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें खानक दलाल ने स्वर्ण पदक जीता। संदीप अहलावत और राहुल स ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, झज्जर। राज्यस्तरीय हरियाणा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में झज्जर जिला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र और प्रशिक्षकों का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और कड़ी मेहनत का परिचय देते हुए कुल पांच पदक हासिल किए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रतियोगिता की सबसे बड़ी उपलब्धि खानक दलाल की रही। जिन्होंने 80 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में सबसे श्रेष्ठ मुक्केबाजों में अपना स्थान बनाया। जिले के संदीप अहलावत़, राहुल सैनी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करने का काम किया है।
बता दें रोहतक में बीते 4 जून से 7 जून तक यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। कोच हितेश देशवाल के मुताबिक नितिन ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार मुकाबले के बाद रजत पदक जीता। विशाल दलाल ने 63 किलोग्राम वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। आकांक्षी दलाल और ऋतुजा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतें।
इन सभी खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और कोचिंग टीम के मार्गदर्शन ने उपलब्धि को संभव बनाया। इस खुशी के मौके पर जिला अध्यक्ष सोमबीर अहलावत, मुख्य संरक्षक सूरजभान जाखड़, भाजपा नेता संजय कबलाना और भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सोमवती जाखड़ ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ये युवा खिलाड़ी आने वाले समय में न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।