Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajrang Punia Biography (बजरंग पूनिया)

    Wrestler Bajrang Punia बजरंग पूनिया एशियाई खेलों में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। पूरे देश को उनसे मेडल की आस है। बजरंग पूनिया फ्रीस्टाइल पहलवान हैं और 65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से लेकर ओलंपिक तक बजरंग पूनिया अपना लोह मनवा चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब अपने नाम किए हैं।

    By Rajat MouryaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 19 Jul 2023 08:42 PM (IST)
    Hero Image
    Bajrang Punia Biography (बजरंग पूनिया) फोटो क्रेडिट- जागरण

    चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क। Bajrang Punia Biography बजरंग पूनिया... ये वो नाम है जिसने कुश्ती की दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव खुदान से निकलकर आज बजरंग पूनिया ने देश-विदेश में शोहरत हासिल की है। बजरंग पूनिया एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं, जो 65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं। बजरंग पूनिया इन दिनों एशियाई खेलों (Asian Games 2023) को लेकर चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय कुश्ती महासंघ यानि WFI की तदर्थ समिति ने मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के सीधी एंट्री दे दी है। माना जा रहा है कि WFI के इस फैसले के खिलाफ दूसरे पहलवान अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। चलिए ये तो बात रही बजरंग से जुड़े हालिया विवाद की। लेकिन अब उनके जीवन परिचय के बारे में आपको बताते हैं।

    कौन हैं बजरंग पूनिया

    बजरंग पूनिया का जन्म 26 फरवरी 1994 को हरियाणा के झज्जर जिले के खुदान गांव में हुआ था। पूनिया ने सात साल की छोटी उम्र में कुश्ती शुरू कर दी थी और उनके पिता ने उन्हें इस खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बजरंग पूनिया के परिवार के आर्थिक हालात भी कुछ अच्छे नहीं थे। बजरंग पूनिया को कुश्ती अभ्यास के लिए स्कूल तक छोड़ना पड़ा।

    बजरंग पूनिया साल 2008 में छत्रसाल स्टेडियम (दिल्ली) चले गए, जहां उन्हें रामफल मान (कोच) द्वारा ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद, 2015 में बजरंग पूनिया का परिवार सोनीपत शिफ्ट हो गया ताकि वह भारतीय खेल प्राधिकरण के एक क्षेत्रीय केंद्र में भाग ले सकें। वर्तमान में बजरंग पूनिया भारतीय रेलवे में राजपत्रित अधिकारी ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने साथी पहलवान संगीता फोगाट पूनिया से शादी की है।

    बजरंग पूनिया और WFI अध्यक्ष का विवाद

    बीते दिनों भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई महिला पहलवानों ने मोर्चा खोला। बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए। बृजभूषण पर आरोप लगाने वाले पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना भी दिया। बजरंग पूनिया इस धरने की अगुवाई करते नजर आए। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हुई और चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। लेकिन अभी तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    बजरंग पूनिया ने किससे की शादी

    अंतरराष्ट्रीय रेसलर बजरंग पूनिया ने अपनी साथी पहलवान संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) से 26 नवंबर, 2020 में शादी की। 21 बारातियों के साथ कोरोना काल में ये शादी संपन्न हुई थी। सादे समारोह में सिर्फ घरवालों की मौजूदगी थी। बता दें कि संगीता फोगाट द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीत चुके पहलवान महाबीर की तीसरी बेटी और दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन हैं।

    बजरंग पूनिया की उपलब्धियां

    1. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप

    बजरंग पूनिया ने रेपचेज राउंड के माध्यम से कांस्य पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई करके पुरुषों की फ्रीस्टाइल 60 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता।

    2. राष्ट्रमंडल खेल

    2014 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में बजरंग पूनिया ने कनाडा के डेविड ट्रेमब्ले से 1-4 से हारने के बाद पुरुषों की फ्रीस्टाइल 61 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता।

    3. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप

    मई 2017 में बजरंग पूनिया ने नई दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

    4. राष्ट्रमंडल खेल

    ऑस्ट्रेलिया में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में बजरंग पूनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर वेल्स के केन चारिग को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

    5. टोक्यो ओलंपिक 2020

    अगस्त, 2021 को बजरंग पूनिया ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2020 में 65 किलोग्राम वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल मैच एर्नाज़र अकमातालिव के खिलाफ जीता और अपना क्वार्टर फाइनल मैच मोर्टेज़ा घियासी चेका के खिलाफ जीता। कांस्य पदक मुकाबले में पूनिया ने कजाकिस्तान के पहलवान दौलेट नियाजबेकोव को हराकर 8-0 के अंतर से जीत दर्ज की।

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    बजरंग पूनिया फ्रीस्टाइल पहलवान हैं और 65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं। बजरंग पूनिया का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के खुदान गांव में हुआ था।

    अंतरराष्ट्रीय रेसलर बजरंग पूनिया ने अपनी साथी पहलवान संगीता फोगाट से 26 नवंबर, 2020 में शादी की।

    बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने कजाकिस्तान के पहलवान दौलेट नियाजबेकोव को हराकर 8-0 के अंतर से जीत दर्ज की।