Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरी क्षेत्र में प्रापर्टी आइडी होने पर मिलेगी अप्वाइटमेंट, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लेनी होगी डीटीपी की एनओसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Aug 2020 07:10 AM (IST)

    - बहादुरगढ़ समेत पूरे प्रदेश में 31 अगस्त से शुरू होंगी रजिस्ट्रियां ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहरी क्षेत्र में प्रापर्टी आइडी होने पर मिलेगी अप्वाइटमेंट, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लेनी होगी डीटीपी की एनओसी

    - बहादुरगढ़ समेत पूरे प्रदेश में 31 अगस्त से शुरू होंगी रजिस्ट्रियां, तब तक ली जा सकती है ऑनलाइन अप्वाइटमेंट - प्रापर्टी टैक्स व विकास शुल्क जमा होने के बाद ही मिलेगी प्रापर्टी आइडी जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

    बहादुरगढ़ तहसील में 31 अगस्त से रजिस्ट्रियां शुरू हो जाएंगी। तब तक ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों की ऑनलाइन अप्वाइटमेंट ली जा सकती है। शहरी क्षेत्र में सेक्टरों के प्लाटों के लिए टांसफर परमिशन, नगर परिषद क्षेत्र के लिए प्रापर्टी आइडी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डीटीपी की एनओसी लेने पर ही ऑनलाइन अप्वाइटमेंट मिल सकेगी। अप्वाइटमेंट मिलने पर संबंधित जमीन की रजिस्ट्री की जा सकेगी। सेक्टरों की ट्रांसफर परमिशन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण जारी करेगा। प्रापर्टी आइडी नगर परिषद की ओर से दी जाएगी। यह आइडी तभी दी जाएगी, जब संबंधित जमीन का प्रापर्टी टैक्स व विकास शुल्क जमा हो जाएगा। नई प्रापर्टी के लिए आइडी तभी जारी होगी, जब संबंधित जमीन का विकास शुल्क व एकमुश्त तीन साल का प्रापर्टी टैक्स जमा हो जाएगा। बहादुरगढ़ तहसील में ऑनलाइन अप्वाइटमेंट के लिए आवेदन तो कई हो रहे हैं लेकिन सेक्टरों के प्लाटों के लिए जरूरी ट्रांसफर परमिशन साफ्टवेयर में न दिखाने की वजह से अप्वाइटमेंट नहीं मिल रही है। साथ ही नगर परिषद से भी प्रापर्टी आइडी भी अभी नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में लोग रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील, एचएसवीपी और नगर परिषद के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, मगर कहीं से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। बहादुरगढ़ में ये हैं विकास शुल्क की दर:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - पुरानी कालोनियों में रिहायशी क्षेत्र के 120 रुपये प्रति वर्ग गज

    - वर्ष 2014 में स्वीकृत हुई कालोनियों 50 रुपये प्रति वर्ग गज

    - वर्ष 2018 में स्वीकृत हुई कालोनियों में 240 रुपये प्रति वर्ग मीटर या कलेक्टर रेट का 5 फीसद में जो भी ज्यादा हो। वर्जन...

    अब तक एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई है। ऑनलाइन अप्वाइटमेंट भी किसी ने नहीं ली है। जब कोई अप्वाइटमेंट लेकर आएगा तो उसकी रजिस्ट्री कर दी जाएगी।

    -जगबीर सिंह, नायब तहसीलदार, बहादुरगढ़।