Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर हित रिटेल स्टोर योजना की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन शुरू, स्थानीय युवक को मिलेगी फ्रेंचाइजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 06:40 PM (IST)

    हर हित रिटेल स्टोर योजना की फ्रेंचाइजी के लिए इन दिनों आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इछुक युवा हर हित योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    हर हित रिटेल स्टोर योजना की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन शुरू, स्थानीय युवक को मिलेगी फ्रेंचाइजी

    झज्जर (विज्ञप्ति) : सरकार ने ग्रामीण आंचल में स्वरोजगार के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा देने व आधुनिक बाजार खोलने के लिए हर हित रिटेल योजना आरंभ की है। जिसका सीएम मनोहर लाल ने शुभारंभ किया था। हर हित रिटेल स्टोर योजना की फ्रेंचाइजी के लिए इन दिनों आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक युवा हर हित योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि गांव की जरूरत की हर चीज गांव में ही मिलें, इस मकसद से योजना को तैयार किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके गांव में ही माडर्न रिटेल बाजार के द्वारा उच्च गुणवत्ता की चीजें बेहतर दामों पर उपलब्ध करवाना है। योजना के अंतर्गत सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग (एमएसएमई) तथा स्वयं सहायता समूहों की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इसके साथ-साथ प्रथम चरण में योग्य उम्मीदवारों की स्टोर साइट सर्वे किया जा रहा है। स्टोर साइट सर्वे विभाग की ओर से निश्शुल्क किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक हर हित योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए यह होंगी पात्रता :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने बताया कि हर हित रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है और आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक है। प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2024 तक हरियाणा को बेरोजगार मुक्त-रोजगार युक्त बनाना है। इसी क्रम में युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में सरकार ने इस सराहनीय योजना को आगे बढ़ाया है। पहले चरण में जिन गांव की जनसंख्या 3000 से ज्यादा है उनका चयन किया जाएगा। साथ ही उसी गांव के युवा को हर हित फ्रेंचाइजी मिलेगी। योजना के तहत 5000 स्टोर प्रदेश भर में खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में 2000 स्टोर खोले जाएंगे, जिसमें से 1500 स्टोर ग्रामीण इलाकों में और 500 स्टोर शहरी इलाकों में खुलेंगे। रिटेल स्टोर को खोलें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की सहायता से :

    हर हित रिटेल योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। चयनित उम्मीदवार का आवेदन एसबीआई बैंक या आवेदक का खाता जिस भी बैंक में है को भेजा जाएगा। एसबीआइ नोडल अधिकारी का नंबर आगे लोन संबंधी प्रसंस्करण के लिए उम्मीदवार के साथ साझा किया जाएगा या उम्मीदवार ऋण सहायता के लिए अपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को बैंक द्वारा लोन आवंटित किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner