Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलबेंडाजोल गोली खाने से एनीमिया होगा दूर : सीएमओ

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 07:36 PM (IST)

    जागरण संवाददाता झज्जर राष्ट्रव्यापी कृमि मुक्ति सप्ताह का सोमवार को झज्जर जिला में शुभारं

    Hero Image
    एलबेंडाजोल गोली खाने से एनीमिया होगा दूर : सीएमओ

    जागरण संवाददाता, झज्जर : राष्ट्रव्यापी कृमि मुक्ति सप्ताह का सोमवार को झज्जर जिला में शुभारंभ हुआ। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में कृमि मुक्ति सप्ताह के पहले दिन राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सिविल सर्जन डा. जयमाला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए अभियान चलाए जाते हैं। सरकार के यह कार्य बड़े ही सराहनीय होते हैं। बच्चों के बाहर का खाना खाने के कारण पेट में कीड़े पड़ जाते हैं। कीड़े पनपने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ना निश्चित है, स्वास्थ्य सुधारना बहुत जरूरी है। इसलिए सरकार द्वारा हर 6 महीने में पेट के कीड़े मारने के लिए एल्बेंडाजोल गोली को खाना बहुत जरूरी है। एलबेंडाजोल गोली खाने से स्वास्थ्य बिगड़ता नहीं बल्कि स्वस्थ होता है। एलबेंडाजोल गोली खाने से एनीमिया जैसी बीमारियों को दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम के नोडल आफिसर डा. मनोज सैनी ने कहा कि पेट में कीड़े होने के कारण बच्चों को खून की कमी, एनीमिया, भूख ना लगना, कमजोर हो जाना, पढ़ाई में मन ना लगना, जैसी बहुत सी बीमारियां आ जाती है इसलिए सबसे पहले माता-पिता को भी बच्चे का ध्यान रखना चाहिए। उनके खानपान पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभाग द्वारा एक साल से 19 साल तक बच्चों को व 20 साल से 24 साल तक युवतियों व महिलाओं को शामिल किया गया है। जिला में यह कार्यक्रम 23 मई से 26 मई तक चलेगा और इसके उपरांत भी भी कोई बच्चा या लाभार्थी महिला दवा से वंचित रहते हैं तो उनको 27 मई से 29 मई तक दवा दी जाएगी। कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरते हुए एएनएम व आशा वर्कर द्वारा व एल्बेंडाजोल गोली घर घर जाकर खिलाई जाएगी और साथ ही कार्यक्रम की मानिटरिग भी की जाएगी ताकि कोई भी बच्चा गोली खाए बिना ना रहे। इस मौके पर डा. शैली, टीवी एमओ डा कमलदीप, डा. महेश सैनी, अर्श काउंसलर संदीप जांगड़ा, इम्यूनाइजेशन डीईओ मीनाक्षी, अकाउंटेंट वीना, आयुष्मान भारत के जिला मैनेजर विकास कुमार, अकाउंटेंट राजवीर, पीएनडीटी से कविता, सीमा, प्रदीप कुमार, अजीत, सन्नी सिंह, आशा वर्कर व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें