Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनेश फोगाट के बाद अमन सहरावत हुए विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से बाहर, ताऊ के बेटे ने बताया डिसक्वालीफाई का असली कारण

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:29 PM (IST)

    साल्हावास के पहलवान अमन सहरावत जाग्रेब में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से बाहर हो गए। मुकाबले से पहले उनका वजन ज्यादा पाया गया। परिवार के अनुसार अमन दो दिन से बीमार है पेट में दर्द और बुखार है। अधिकारियों के पहुंचने पर स्थिति स्पष्ट होगी। बीमारी के कारण वह प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके।

    Hero Image
    रेसलर अमन सहरावत रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप से डिसक्वालीफाई। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, साल्हावास (झज्जर)। बिरोहड़ गांव निवासी व पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान अमन सहरावत जाग्रेब में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से डिसक्वालीफाई हो गए हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को मुकाबले से पहले ओवरवेट पाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग इवेंट में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन उनका वजन 1.7 किलोग्राम ज्यादा बताया जा रहा है। परिवार के लोग बोले कि जब अमन से बात की गई है तो उसने बताया है कि अभी तक उसने वेट ही नहीं दिया है और दो दिन से उसकी तबीयत खराब चल रही है।

    अमन सहरावत के ताऊ सुधीर सहरावत व उसके ताऊ के लड़के राकेश सहरावत से बात कि गई तो उन्होंने कहा है कि अमन सहरावत 2 दिन से बीमार चल रहा है और उसके पेट में प्रैक्टिस के दौरान पेट में दर्द हो गया था। आतों में खिंचाव के बाद उसे बुखार भी हो गया है।

    फिलहाल डाक्टर की निगरानी में वहीं पर आराम कर रहा है। जब यहां से अधिकारी पहुंचेंगे तो उसके बाद ही इस मामले में कोई जानकारी दी जाएगी। अमन पहले मुकाबले में ही बीमार होने के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाया है इसलिए वह डिसक्वालीफाई हुआ है। पिछले काफी दिनों से अमन सहरावत वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप को लेकर तैयारी कर रहा था।