झज्जर के बेरी में एक युवती की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विवेक ने ही अपनी बहन की हत्या की थी। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। युवती का शव संदिग्ध हालत में उसके घर पर मिला था।
संवाद सूत्र, बेरी (झज्जर)। हरियाणा के झज्जर जिले के कस्बा के बैठान पान्ना में एक युवती की मौत के मामले का प्रारंभिक खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती के भाई ने उसकी गला दबा कर हत्या की थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित भाई विवेक को पुलिस द्वारा अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। रिमांड के दौरान हत्या के कारणों का खुलासा होने की संभावना है।
ये था मामला
रविवार को बेरी के बैठान पाना में एक युवती का संदिग्ध हालत में शव उसके ही घर में फर्श पड़ा मिला है। स्वजनों ने जब युवती का शव पड़ा देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा।
जहां से पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजनों को सौंप दिया था। बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय निशु के पिता विजय सिंह शिक्षक के पद से सेवानिवृत है और निशु फिलहाल दिल्ली में बीएससी नर्सिंग का कोर्स करती थी। इस समय वह घर पर आई हुई थी।
एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी को सूचना प्राप्त हुई थी कि बैठान पाने में घर में लड़ाई-झगड़ा हुआ है। जिस सूचना पर अनुसंधानकर्ता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने घर के अंदर देखा कि एक लड़की संदिग्ध हालत में पड़ी हुई है जो मृतक अवस्था में थी।
जिस पर थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया गया। जांच में सामने आया कि लड़की की हत्या उसी के भाई ने की है जिस पर मृतक के भाई विवेक निवासी बेरी को गिरफ्तार किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।