झज्जर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 97 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाला एक आरोपी भी शामिल है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह गिरोह पहले भी कई बार उड़ीसा से गांजा ला चुका है और आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है।
जागरण संवाददाता, झज्जर। नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई सघन मुहिम में झज्जर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 97 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद करते हुए अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय एक खतरनाक गिरोह के पांच तस्करों के साथ-साथ उड़ीसा से नशीला माल सप्लाई करने वाले एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह गिरोह उड़ीसा से गांजा लेकर झज्जर सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करने की फिराक में था। अदालत में पेशी के दौरान सतपाल और साहिल को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जबकि तीन अन्य आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह ने वीरवार को प्रेस वार्ता में बताया कि झज्जर सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर सीआईए इंस्पेक्टर विवेक मलिक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह की गतिविधियों पर नज़र रखी और उनकी लोकेशन की पुष्टि के बाद छापेमारी की।
तलाशी के दौरान स्कार्पियो वाहन से करीब 97 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे आरोपित उड़ीसा से लेकर आए थे। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह पहले भी तीन बार उड़ीसा से गांजा की खेप ला चुका है। गिरोह के सभी सदस्य आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और हत्या, लूट, अवैध हथियार, चोरी तथा डकैती जैसे मामलों में पहले से वांछित रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम और रिकॉर्ड
1. रोहित उर्फ भीमा पुत्र पवन, निवासी गांव दूबलधन, जिला झज्जर – 6 मुकदमे दर्ज, जिनमें हत्या, अवैध हथियार और लूटपाट जैसे गंभीर मामले शामिल।
2. सतपाल उर्फ काला पुत्र राजकुमार, निवासी गांव बलम, थाना कलानौर, जिला रोहतक – अवैध हथियार से जुड़े 3 मामले दर्ज।
3. साहिल उर्फ मुस्सा पुत्र संजय, निवासी जौहरी नगर, लाइनपार बहादुरगढ़, जिला झज्जर – आधा दर्जन से अधिक मामले, जिनमें अवैध हथियार, चोरी और डकैती शामिल।
4. मोहित उर्फ पाशा पुत्र ओमप्रकाश, निवासी गांव दूबलधन, जिला झज्जर – 2 आपराधिक मामले दर्ज। 5. विकास उर्फ विक्की पुत्र प्रकाश, निवासी गांव दूबलधन, जिला झज्जर।
पुलिस ने उड़ीसा से सप्लाई करने वाला भी दबोचा
सीआईए टीम ने उड़ीसा के जिला कोरापुट से बोरिया गुड्डा निवासी भास्कर को भी गिरफ्तार किया। भास्कर नशीले पदार्थों की सप्लाई का मुख्य स्रोत है और उड़ीसा में उसके खिलाफ हत्या व लूट के तीन मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उसे उड़ीसा से राहधारी रिमांड पर लाकर झज्जर में पेश किया, जहां उससे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
गिरोह के पूरे नेटवर्क को खत्म करने की तैयारी: सीपी
डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ झज्जर पुलिस की जीरो टालरेंस नीति का हिस्सा है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस गिरोह से जुड़े और लोगों को भी जल्द गिरफ्तार करेगी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अंतर्राज्यीय लिंक साफ हो चुका है और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ भी समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है, ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ इस जंग में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज से इस जहर को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।