Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट से निकली 40 KG पॉलिथीन, सर्जरी ने दिया जीवन दान; आखिर नंदी किसके कान में बताए अपनी तकलीफ

    सावन में नंदी की पूजा का महत्व है पर बेसहारा नंदियों की स्थिति चिंताजनक है। गोकुलधाम में एक बीमार नंदी को लाया गया जिसके पेट से सर्जरी कर 40 किलो प्लास्टिक निकाला गया। यह घटना हमारी लापरवाही की कीमत है। गोकुलधाम ने लोगों से कचरा खुले में न फेंकने और पशुओं को स्वच्छ भोजन देने की अपील की है।

    By Amit Popli Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    नंदी के पेट से निकली 40 किलो पॉलिथीन। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, झज्जर। 11 जुलाई से सावन माह प्रारंभ हो रहा है। सावन के महीने में नंदी महाराज की पूजा का विशेष महत्व रहता है। नंदी, भगवान शिव के प्रमुख गण और उनके वाहन हैं, इसलिए सावन में उनकी पूजा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जाता है कि नंदी के कान में अपनी इच्छा बताने से वह भगवान शिव तक पहुंचती है और मनोकामना पूर्ण होती है। लेकिन, चिंता की बात यह है कि बेसहारा घूम रहे नंदियों की स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

    गोकुलधाम में हाल ही में एक अत्यंत करुण और जागरूकता बढ़ाने वाली घटना सामने आई। स्थानीय क्षेत्र से गंभीर रूप से बीमार एक नंदी को रेस्क्यू कर जब गोकुल धाम हॉस्पीटल लाया गया, तो उसकी हालत अत्यंत नाजुक थी।

    गोकुलधाम पहुंचने पर पूरी मेडिकल जांच की गई, जिसमें यह पाया गया कि नंदी को लीवर और किडनी में गहरा संक्रमण था। साथ ही उसके शरीर में भारी संक्रमण और कमज़ोरी देखी गई। उसे तुरंत चिकित्सकों की निगरानी में विशेष चिकित्सा सुविधा में भर्ती किया गया।

    सर्जरी ने दिया नंदी को जीवन दान

    गंभीर अवस्था में लाए गए नंदी का कई दिनों तक निरंतर जांच, इलाज और देखभाल के बाद जब सभी रिपोर्ट सामान्य आने लगीं, तब विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम ने “रूमेनोटोमी” सर्जरी का निर्णय लिया।

    बता दें कि यह एक अत्यंत जटिल और संवेदनशील आपरेशन होता है, जिसमें पशु के पेट से बाहरी हानिकारक वस्तुएं निकाली जाती हैं।

    ऑपरेशन के दौरान नंदी के पेट से लगभग 40 किलो पालिथीन और प्लास्टिक कचरा निकाला गया। यह देख हर कोई स्तब्ध रह गया कि कैसे यह बेज़ुबान जानवर वर्षों से हमारे फेंके गए कचरे को निगलता रहा और चुपचाप तिल-तिल कर मरता रहा। इस सर्जरी ने नंदी को नया जीवन दिया।

    अब वह गोकुलधाम में है, और डाक्टरों की देखरेख में धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है। देखा जाए तो यह केवल एक नंदी की कहानी नहीं है, यह हमारी लापरवाही की कीमत है जो ये बेज़ुबान चुका रहे हैं। क्या हमने कभी सोचा कि जो पालिथीन हम सड़क पर फेंक देते हैं, वह किसी पशु के लिए जानलेवा हो सकता है?

    गोकुलधाम की आमजन से अपील

    • कृपया पालिथीन व प्लास्टिक कचरा खुले में न फेंकें।
    • सड़कों पर घूमते पशुओं को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन दें।
    • इस घटना से सबक लें और आसपास सफाई व जागरूकता फैलाएं।

    निश्चित ही यह बड़ी चिंता का विषय है, अगर हम अपने व्यवहार को बदल लें तो इन बेज़ुबानों की तक़दीर भी बदल सकती है। प्राय: सड़कों पर घूम रहे सभी नंदियों की स्थिति एक जैसी ही है। इसके लिए हम सभी को ध्यान देना होगा।

    -  गोदास सुनील निमाना, संचालक गोकुलधाम, झज्जर।