एमपी माजरा गांव में नेत्र जांच शिविर लगाया
जागरण संवाददाता, झज्जर : रिलायंस द्वारा स्थापित की जा रही मॉडल इकॉनोमिक टाउनशिप कंपनी द्वारा एमपी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, झज्जर :
रिलायंस द्वारा स्थापित की जा रही मॉडल इकॉनोमिक टाउनशिप कंपनी द्वारा एमपी माजरा गांव में बृहस्पतिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग झज्जर के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन करवाया गया। इसमें पीएचसी बादली के डॉ. सुनील दत्त का विशेष सहयोग रहा। शिविर में 110 ग्रामीणों ने अपनी नेत्र जांच कराई। जिनमें से 40 ग्रामीणों को कंपनी द्वारा निश्शुल्क चश्में और जरूरतमंदों को निश्शुल्क दवाइयां भी दी गई।
डॉ. दत्त ने बताया कि आजकल फसल काटले की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है। जिससे आंखों का रोग होने की संभावना ज्यादा हो जाती हैं और इससे बचने के लिए हमें चश्में का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर गांव की सरपंच नीलम देवी ने अपनी जांच कराई तथा जांच शिविर में दी जाने वाली सुविधाओं की प्रशंसा की। रिलायंस कंपनी द्वारा पिछले आठ वर्षो में 16 हजार से अधिक चश्में ग्रामीणों को दिए जा चुके हैं। इस अवसर पर सुनील, नरेंद्र, बनी ¨सह, ज्योति आदि भी उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।