Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तान की सल्तनत में चार चांद लगा रहे झज्जर के तीन वजीर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2016 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, झज्जार : बात चाहे देश की सीमा पर रक्षा करने की हो या फिर मिट्टी के खेल के लिए कबड्ड

    जागरण संवाददाता, झज्जार : बात चाहे देश की सीमा पर रक्षा करने की हो या फिर मिट्टी के खेल के लिए कबड्डी और कुश्ती की, उसमें झज्जर का जिक्र नहीं हो तो कुछ अधूरा सा लगता है। 17 वर्ष पूर्व इन्हीं दिनों कारगिल युद्ध हुआ था और झज्जर के वीरों ने देश के नाम पर कुर्बानी देने में अपना दम दिखाया था। हाल दिनों में सुलतान फिल्म रिलीज हुई है। कुश्ती पर और हरियाणा की पृष्ठ भूमि पर आधारित इस फिल्म में हरियाणा का महत्व है तो हरियाणा में झज्जर जिले का। बालीवुड की इस बड़ी फिल्म में हरियाणा के कई कलाकारों को भी सुनहरा मौका मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनमें से तीन अकेले झज्जर जिले से संबंधित हैं। एक कलाकार जिला रोहतक के सापला के समीप का भी फिल्म में है, जिसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

    जिला झज्जार के दुजाना गाव का दीपक कपूर किसी परिचय का मोहताज नहीं है। कई हरियाणवी फिल्मों, वीडियो एलबम और बहुत सी हिंदी फिल्मों में प्रमुख किरदार निभा चुके दीपक कपूर सुल्तान फिल्म में एक मुख्य भूमिका में हैं।

    कुश्ती के जिस सीन में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के अजीत पाल खत्री अनुष्का शर्मा के साथ कुश्ती लड़ते हैं उसकी एंकरिंग दीपक कपूर ने की है। कुश्ती लड़ने वालों के परिचय कराते हुए दीपक कपूर इस वेशभूषा में खूब जंचे भी हैं।

    दौ सौ किरदारों में से हुआ चयन

    दीपक कपूर कहते हैं कि इस किरदार के लिए करीब दो सौ कलाकारों ने ऑडिशन दिया था, जिसमें से उन्हें चुना गया। उन्होंने इस किरदार को जीया और सलमान के साथ काम करने का अनुभव अलग ही रहा।

    पंजाबी चैनल पर भी दिखेंगे दीपक

    आने वाले दिनों में पंजाब में चुनाव होने वाले हैं और पंजाब के एक पंजाबी चैनल पर दीपक एक नए रंग में दिखाई देंगे। इससे पहले वे हरियाणा के एक समाचार चैनल पर भी ताऊ के लटके-झटके के बहुत से एपिसोड प्रस्तुत कर चुके हैं। दीपक कपूर आने वाले दिनों में एक हरियाणवी फिल्म में भी दिखाई देंगे। दीपक मोर भी झज्जर जिले के रेढूवास गाव से संबंध रखते हैं। फिल्म में सलमान के साथ आरंभ में उनके संवाद हैं।

    अजीत की कुश्ती के कायल हुई अनुष्का

    अजीत पाल खत्री कलाकार के रूप में कुश्ती लड़ते हुए दिखाए गए हैं। अनुष्का शर्मा के साथ कुश्ती का शूट जो काफी लोकप्रिय भी हुआ है वह भी झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र से हैं। इसी कड़ी में झज्जर के साथ लगते सापला क्षेत्र के नवीन ओहल्याण फिल्म में काम कर रहे हैं और सलमान के लिए हरियाणवी पृष्ठभूमि रखने में भी उनका अहम योगदान है।