Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के जन्म पर कुआ पूजन करने वाली माताओं को किया सम्मानित

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 Jul 2015 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभ

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पंचायती राज विभाग के सभागार में आयोजित जागरूकता शिविर में आगनवाड़ी वर्कर्स, साक्षर महिला समूह और वीएलएससी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सीडीपीओ ग्रामीण बीरमती ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, बेटियो की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, ड्रॉप आउट बेटियों का स्कूल में दोबारा दाखिला करवाने सहित महिलाओं को स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार शर्मा ने पीएनडीटी एक्ट सहित अन्य स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंागनवाड़ी वर्कर्स और आशा वर्कर्स गर्भवती माताओं को सही जानकारी दें। कार्यक्रम में बेटी के जन्म पर कुआ पूजन करने वाली ममता देवी ईशरहेड़ी और दीपिका देवी देसलपुर को डॉ. अशोक शर्मा ने प्रश्ासा पत्र और नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

    सीडीपीओ ने कहा कि आगनवाड़ी वर्कर्स, साक्षर महिला समूह और वीएलएससी के कार्यकर्ता समाज में बेटियो के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने को आगे आएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारभ हरियाणा से शुरू किया है। उन्होंने कहा कि विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि वे लिंगानुपात में सुधार करने के लिए ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं । साक्षर महिला समूह की महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को शिक्षित करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करे। सीडीपीओ ने कहा कि बेटियों को साक्षर करने से ही समाज को कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा तथा घरेलू उत्पीड़न जैसी कुरीतियों से छुटकारा मिलेगा।

    जागरूकता शिविर में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लाडली योजना में सरकार ने महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए पहली बेटी के जन्म पर एक मुश्त 21 हजार रुपये जमा करवाने का फैसला किया है। यह योजना 21 जनवरी 2015 से लागू हो गई है। आगनवाड़ी केंद्रों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बेटियों और महिलाओं को जागरूक करने का आहवान किया।

    comedy show banner
    comedy show banner