Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूल के उड़ने से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 01 Dec 2014 08:36 PM (IST)

    संवाद सूत्र, बादली : पेलपा व सौंधी गाव के बीच में बनी थली में हो रहे मिट्टी खनन व वाहनों में भरकर

    संवाद सूत्र, बादली :

    पेलपा व सौंधी गाव के बीच में बनी थली में हो रहे मिट्टी खनन व वाहनों में भरकर ले जाते समय उड़ने वाली रेत व धूल से परेशान होकर पेलपा गाव के ग्रामीणों ने अपना रोष प्रकट करते हुए जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने सोमवार को करीबन दो घटे तक याकुबपर-पेलपा-बादली मार्ग पर यातायात को बाधित करते हुए अपना विरोध जताया। जिसके चलते रेत मिट्टी की ढुलाई करने वाले सैकड़ों ट्रैक्टर-डफर, ट्रक व हाईवा सहित अन्य वाहन चालक भी जाम में फंसे रहे और वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस की टीम भी वहा पहुची। पुलिस की ओर से भी रेत मिट्टी की ढुलाई करने वाले चालकों को भी सख्त निर्देश दिए कि वे रेत पर बिना पानी का छिड़काव किए ढुलाई नहीं करे। जिससे ग्रामीण शात हुए और जाम खुल पाया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों में शामिल अजय, सतबीर, मुकेश, बिट्टू, राजेंद्र, धर्मराज, प्रकाश, धर्मेद्र, भोलानाथ, काला, राकेश, मंजीत, सतेंद्र आदि ने बताया कि दिन भर में सैंकड़ों रेत से भरे वाहन यहा से गुजरते है। रेत से भरे इन वाहनों पर कभी भी पानी का छिड़काव नहीं किया जाता जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी होती है। दुपहिया वाहन चालकों का तो इस रोड से निकलना दूभर हो गया है। वहीं सड़क किनारे बने घरों में रह रहे लोग और दुकानों में बैठने वाले दुकानदारों भी काफी परेशान है। घर में औरतें तो दुकानों में दुकानदार सारा दिन धूल ही साफ करने में लगे रहते है। वाहन चालकों को कई बार कहने के बाद भी उन्होंने कभी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यही कारण रहा कि आज ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए सभी वाहन चालकों को उनके वाहनों सहित रूकवा लिया और जाम लगा दिया।

    बाद में एसआई जयबीर सिंह टीम सहित वहा पर पहुंचे और ग्रामीणों का समझाने के बाद जाम को खुलवाया। साथ ही सभी चालकों को निर्देश दिए गए कि बिना पानी के छिड़काव के कोई भी चालक अवने वाहन में रेत की सप्लाई न करे। ऐसा अगर फिर देखने में आया तो उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा या फिर चालान काटा जाएगा।

    क्या कहती है पुलिस

    मौके पर पहुंचे एसआई जयवीर सिंह का कहना है कि उनके संज्ञान में अब यह मामला आया है और अब किसी भी सूरत में ऐसे वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा जो यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं। रेत में पानी का छिड़काव किए बिना सप्लाई करना यातायात नियमों का उल्लंघन है जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।