Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जेल में मिलने जाएंगे पिता, इस दिन होगी कोर्ट में पेशी
हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह फिलहाल जेल में बंद है। उनके पिता हरीश मल्होत्रा मंगलवार को उनसे मिलने जाएंगे। नौ जून को अदालत में पेशी होगी जहां मामले की पहली सुनवाई होगी। पुलिस जल्द ही अदालत में चालान पेश करेगी। इससे पहले 16 मई को उसे अदालत में पेश किया गया था।

जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर और न्यू अग्रसेन कालोनी में रहने वाली जेल में बंद ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) से मंगलवार को उनके पिता हरीश मल्होत्रा मिलने के लिए जाएंगे। सोमवार को किसी कारण से वे जेल में बंद अपनी बेटी ने मिलने के लिए नहीं गए। जेल प्रशासन की तरफ से सप्ताह में एक बार मिलने के लिए स्वजन को कहा गया हैं।
वहीं नौ जून को आरोपित ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया जाएगा। नौ जून को मामले से जुड़ी पहली सुनवाई होगी। दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से अदालत में जल्द ही चालान पेश किया जाएगा। न्यू अग्रसेन कालोनी में रहने वाले हरीश मल्होत्रा ने बताया कि मंगलवार को जेल में बंद बेटी से मिलने के लिए जाऊंगा। इस पहले पिछले सप्ताह बेटी से मिला था।
बता दें कि 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया था। उसके बाद 17 मई को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। दोबारा से अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया था। 26 मई को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।