Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जेल में मिलने जाएंगे पिता, इस दिन होगी कोर्ट में पेशी

    By Jagran NewsEdited By: Rajiv Mishra
    Updated: Mon, 02 Jun 2025 10:54 PM (IST)

    हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह फिलहाल जेल में बंद है। उनके पिता हरीश मल्होत्रा मंगलवार को उनसे मिलने जाएंगे। नौ जून को अदालत में पेशी होगी जहां मामले की पहली सुनवाई होगी। पुलिस जल्द ही अदालत में चालान पेश करेगी। इससे पहले 16 मई को उसे अदालत में पेश किया गया था।

    Hero Image
    यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जेल में मिलने जाएंगे पिता (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर और न्यू अग्रसेन कालोनी में रहने वाली जेल में बंद ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) से मंगलवार को उनके पिता हरीश मल्होत्रा मिलने के लिए जाएंगे। सोमवार को किसी कारण से वे जेल में बंद अपनी बेटी ने मिलने के लिए नहीं गए। जेल प्रशासन की तरफ से सप्ताह में एक बार मिलने के लिए स्वजन को कहा गया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं नौ जून को आरोपित ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया जाएगा। नौ जून को मामले से जुड़ी पहली सुनवाई होगी। दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से अदालत में जल्द ही चालान पेश किया जाएगा। न्यू अग्रसेन कालोनी में रहने वाले हरीश मल्होत्रा ने बताया कि मंगलवार को जेल में बंद बेटी से मिलने के लिए जाऊंगा। इस पहले पिछले सप्ताह बेटी से मिला था।

    बता दें कि 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया था। उसके बाद 17 मई को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। दोबारा से अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया था। 26 मई को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।