Youtuber Jyoti Malhotra: 'जासूस' ज्योति मल्होत्रा को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका हिसार कोर्ट ने खारिज कर दी है। वकील कुमार मुकेश ने जमानत के लिए याचिका लगाई थी। फिलहाल ज्योति मल्होत्रा हिसार सेंट्रल जेल में बंद है। ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था।

जागरण, संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई और सेंट्रल जेल- टू में बंद यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की तरफ से लगाई गई जमानत याचिका को न्यायिक दंडाधिकारी सुनील की अदालत ने खारिज कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बुधवार को अदालत में अपना जवाब पेश किया। अदालत ने पुलिस का जवाब सुनने के बाद आरोपित की जमानत याचिका खारिज कर दी।
आरोपित के अधिवक्ता कुमार मुकेश ने बताया कि अदालत से कापी मिलने के बाद उसकी स्टडी कर सेशन कोर्ट में जमानत याचिका लगाई जाएगी। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में न्यू अग्रसेन कालोनी में रहने वाली और यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 17 मई को आरोपित को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था।
रिमांड के दौरान आरोपित का लैपटाप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। पूछताछ के दौरान आरोपित ज्योति ने बताया था कि पाकिस्तान की खुफिया तंत्र के अधिकारियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। पुलिस ने पांच दिन के रिमांड के बाद आरोपित को दोबारा अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया था। 26 मई को अदालत में पेश कर आरोपित को सेंट्रल जेल-टू भेज दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।