Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में पुलिस को मिले अहम सुराग, यूट्यूबर के पिता ने अब क्या बोला?
हिसार में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ जारी है। पुलिस को पता चला है कि ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि किस प्रकार की सूचनाएं साझा की गई थीं। पुलिस को अभी तक सैन्य रक्षा या राजनीतिक जानकारी तक पहुंचने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।

जागरण टीम, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। सामने आया है कि ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया तंत्र के अधिकारियों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस प्रकार की सूचनाएं साझा की गई थीं।
जानकारी के मुताबिक, पांच दिन के रिमांड के दौरान ज्योति से पूछताछ में पुलिस को यह पता नहीं चला है कि वह किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन के संपर्क में थी या नहीं। पुलिस ने बताया कि अभी तक सैन्य, रक्षा या राजनीतिक जानकारी तक पहुंचने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। ज्योति के फोन और लैपटॉप को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है, जहां उनका विश्लेषण किया जा रहा है।
ज्योति को अदालत में पेश करेगी पुलिस
गुरुवार को रिमांड खत्म होने पर पुलिस उसको फिर से अदालत में पेश करेगी। जांच एजेंसियां भी ज्योति से लगातार पूछताछ कर रही हैं। ज्योति के पिता हरीश ने कहा है कि वह अदालत में पेशी के दौरान अपनी बेटी से मिलेंगे और कानूनी लड़ाई के लिए वकील नियुक्त करेंगे।
हर पहलू की हो रही जांच
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ज्योति के मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है। फोरेंसिक लैब में भेजे गए डाटा का इंतजार हो रहा है। डाटा मिलने के बाद जो साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। यदि कुरुक्षेत्र के हरकीरत के मोबाइल से कोई संदिग्ध डाटा मिलता है, तो उससे फिर से पूछताछ की जाएगी। पुलिस गुरुवार को ज्योति को फिर से रिमांड पर ले सकती है।
नोमान के पिता के पास आता था ISI हैंडलर इकबाल
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कैराना के नोमान इलाही के मोबाइल फोन से पाकिस्तानी कनेक्शन स्पष्ट हो चुका है। 2017 में पाकिस्तान जाने पर उसने आइएसआइ हैंडलर इकबाल काना और दिलशाद मिर्जा से संपर्क किया था।
नोमान के पिता अहसान इलाही पासपोर्ट बनवाने का काम करते थे और इकबाल उनके घर आता-जाता था। नोमान आठ दिन से पुलिस रिमांड पर है, लेकिन पुलिस उससे विशेष जानकारी प्राप्त करने में सफल नहीं हो पाई है।
एचएसजीएमसी ने बनाई पांच सदस्यीय समिति
कैथल में मस्तगढ़ गांव निवासी देवेंद्र सिंह के खिलाफ चल रही जांच में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) ने पांच सदस्यीय समिति बनाई है। समिति सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करेगी। समिति के सदस्य एसपी आस्था मोदी से मिले और कहा कि देवेंद्र सिंह पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए गया था।
ज्योति का उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का उत्तराखंड से संबंध उजागर हुआ है। ज्योति ने उत्तराखंड के चारधाम और अन्य धार्मिक स्थलों के वीडियो अपलोड किए हैं, जिसमें वह यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी साझा कर रही है। जांच में पता चला है कि वह केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं और साधु-संतों से जानकारी लेती नजर आई है।
नवंबर 2023 में ज्योति देहरादून आई थी और जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक का वीडियो बनाया। ऋषिकेश और हरिद्वार में भी उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।