Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हुई पेश, 23 को होगी अगली सुनवाई

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 02:15 PM (IST)

    हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई थी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। जेएमआईसी सुनील की अदालत में हुई पेशी के दौरान अगली सुनवाई 23 जून को निर्धारित की गई है। ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज अदालत में पेश हुई।

    जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर और न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेंट्रल जेल टू से अदालत में पेशी हुई।

    ज्योति मल्होत्रा जेएमआईसी सुनील की अदालत में पेशी हुई। अब इस मामले में अगले सुनवाई 23 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। आरोपित ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ज्योति मल्होत्रा की अदालत में पेशी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइन थाना पुलिस ने 16 मई को न्यू अग्रसेन कॉलोनी में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा था। 17 मई को भारत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया था।

    उनके दौरान पुलिस ने आरोपित के दो मोबाइल फोन और लैपटॉप कब्जे में लिए थे और जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजे थे। रिमांड के दौरान सामने आया था कि आरोपित ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था।

    पुलिस ने 5 दिन के रिमांड के बाद दोबारा से अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया था। फिर 26 मई को अदालत में पेश कर सेंट्रल जेल टू भेज दिया था।