Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतंजलि में नौकरी लगवाने का दिया झांसा, हरियाणा और पंजाब के करीब 500 युवाओं से ठगे लाखों

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 09:36 PM (IST)

    हिसार में हरियाणा और पंजाब के करीब 500 युवाओं को पतंजलि में नौकरी देने दिया गया। इस दौरान नौकरी के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये ठगे गए है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    हरियाणा और पंजाब के युवाओं से हिसार में ठगी।

    हिसार, जागरण संवाददाता। पंजाब, हरियाणा के कई जिलों के युवाओं ने हिसार के सेक्टर 14 स्थित सूर्या रियल एस्टेट के कर्मियों पर उन्हें पतंजलि कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। युवाओं का आरोप है कि करीब 500 युवाओं से आरोपितों ने नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार

    मामले में इन युवाओं ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी है। जानकारी देते हुए रतिया निवासी जसप्रीत सिंह, सिरसा निवासी सुधीर, मानसा निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें करीब एक महीने पहले एक पंफलेट मिला था। इस पर नौकरी का विज्ञापन दिया हुआ था। उन्होंने इस नंबर पर काल की तो उन्हें बताया गया कि यह पतजंलि कंपनी है और उनका मुख्य कार्यालय हिसार में है। उन्हें कहा गया कि कंपनी के मुख्य कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करवा लो या आनलाइन पेमेंट करके रजिस्ट्रेशन करवा लो।

    इसके बाद करीब 20 दिन पहले वे हिसार में सेक्टर 14 में इस कंपनी के कार्यालय में आए थे, उन सभी ने वहां 1970 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करवाया था। उन्हें कहा गया कि कुछ दिन ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी दी जाएगी और किसी को 16 हजार तो किसी को 18 हजार और 20 हजार रुपये प्रतिमाह तनख्वाह दी जाएगी और अपने जिलों में ही काम करना होगा। साथ ही रहना, खाना फ्री होगा, सब खर्चा कंपनी वहन करेगी।

    जसप्रीत ने बताया कि सोनू नाम के शख्स ने उन्हें जाब लेटर दिया था। करीब एक सप्ताह पहले सेक्टर 14 के कार्यालय से उन्हें डाबड़ा चौक पर निरंकारी भवन के पास गोल्ड जाब प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय भेजा गया। वहां पर भी उनसे 410 रुपये और लिए गए। इसके बाद उन्हें 25 मई बुधवार को अपना सामान लेकर आने को कहा गया था। लेकिन 25 मई को हिसार पहुंचे तो सेक्टर 14 में सूर्या रियल एस्टेट के कार्यालय में गए तो वे बोले की उनके साथ फ्राड हुआ है, वे निरंकारी भवन रोड पर जिस कार्यालय मे गए थे, वह प्लेसमेंट एजेंसी फरार हो गई है। जसप्रीत ने बताया कि वे निरंकारी भवन रोड पर गोल्ड जाब प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय में गए, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।

    दोबारा सेक्टर 14 वाले कार्यालय में आए तो वहां भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, न ही कंपनी का मैनेजर मिला। उससे फोन पर संपर्क किया तो उसने कहा कि वह हरिद्वार है। वहां बैठे एक अन्य कर्मी ने उन्हें कहा कि उनका निरंकारी भवन रोड पर बने कार्यालय के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है, जबकि इन लोगों ने ही उन्हें गोल्ड जाब प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय में भेजा था। पीड़ितों में सात-आठ महिलाएं भी है। मामले में पीड़ित अनाज मंडी चौकी और साइबर थाना में गए, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं की गई, उन्हें कहा गया कि सिटी थाना चले जाओ, इसके बाद सिटी थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई।