Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक में अलग-अलग सड़क हादसों में युवक की मौत, एक घायल

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 12:09 PM (IST)

    सोनीपत जिले के रोहणा गांव के रहने वाले राजबीर सिंह ने बताया कि वह चार भाई थे। छोटा भाई कृष्ण मजदूरी करता था। जो रात के समय यह कहकर घर से निकला था कि किसी काम से हसनगढ़ गांव में जा रहा है। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

    Hero Image
    हसनगढ़ गांव के पास अज्ञात वाहन ने मार दी थी युवक को टक्कर।

    रोहतक, जागरण संवाददाता। रोहतक में सोनीपत जिले के रोहणा गांव से हसनगढ़ आ रहे युवक की बीच रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पता चलने पर परिवार के सदस्य वहां पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। साथ ही अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंसाला गांव के पास बाइक सवार को घसीटते हुए ले गया कार सवार

    सोनीपत जिले के रोहणा गांव के रहने वाले राजबीर सिंह ने बताया कि वह चार भाई थे। छोटा भाई कृष्ण मजदूरी करता था। जो रात के समय यह कहकर घर से निकला था कि किसी काम से हसनगढ़ गांव में जा रहा है। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। तड़के करीब छह बजे सूचना मिली कि हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी से थोड़ा आगे कृष्ण का एक्सीडेंट हो गया है। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसका शव मौके पर ही पड़ा है।

    वाहन चालक पर केस दर्ज

    पता चलने पर परिवार के सदस्य वहां पहुंचे। आसपास के लोगों से पता चला कि किसी वाहन ने कृष्ण को टक्कर मारी थी, जिसमें वह घायल हो गया था। इससे पहले कि कोई उसे उपचार के लिए अस्पताल में लेकर जाता उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आसपास की कंपनियों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए, जिससे टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में कोई जानकारी मिल सके, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    कार ने युवक को घसीटा

    सांपला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश सैनी ने बताया कि वाहन चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। जल्दी ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, सोनीपत रोड पर भी कंसाला गांव के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। जिसकी पहचान सोनीपत निवासी राजेश के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि कार चालक काफी दूर तक बाइक सवार को घसीटता हुआ लेकर चला गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।