Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:34 PM (IST)
हिसार के फतेहाबाद में 20 वर्षीय हर्ष ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने चाचा के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। हर्ष ने घटना की जानकारी अपने चाचा को फोन पर दी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, हिसार। फतेहाबाद के धारनियां गांव के रहने वाले और अपने चाचा के साथ प्रापर्टी डिलिंग का काम करने वाले 20 साल के हर्ष ने छह सितंबर की रात साढ़े नौ बजे सल्फास की गोली खा ली। जहरीला पदार्थ खाने के बाद हर्ष ने चाचा के पास फोन किया और बताया कि उसने सल्फास की गोली खा ली है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पता चलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान हर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भाई हनी के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
धारनियां गांव के रहने वाले हर्ष के चाचा सुनील भारती ने बताया कि वह प्रापर्टी डिलिंग का काम करता है। साथ में भतीजा हर्ष भी काम करता था। छह सितंबर को हर्ष ने कहा कि व किसी काम से राजगुरु मार्केट में जा रहा हूं। काफी देर बाद उसके पास फोन किया तो फोन बंद आ रहा था।
रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब हर्ष ने फोन कर बताया कि वह मुकलान गांव के पास कालवास को जाने वाले रास्ते पर खड़ा हूं और सल्फास की गोली खा ली है। पता चलने पर स्वजन के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में हर्ष को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर आए।
हर्ष ने ये नहीं बताया कि किन कारणों के चलते उसने जहरीला पदार्थ खाया है। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।