Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरिद्वार में बाबा रामदेव से मिले योगी विकास, पतंजलि वेलनेस मूवमेंट' की शुरुआत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 07:26 PM (IST)

    योग ऋषि स्वामी रामदेव ने मंगलवार को मानव भलाई व लोगों को स्वास्थ्य व वेलनेस प्रदान करने के लिए हरिद्वार में पतंजलि वेलनेस मूवमेंट की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने योगी विकास को आशीर्वाद प्रदान किया।

    Hero Image
    हरिद्वार में बाबा रामदेव से मिले योगी विकास, पतंजलि वेलनेस मूवमेंट' की शुरुआत

    संवाद सहयोगी, हांसी : योग ऋषि स्वामी रामदेव ने मंगलवार को मानव भलाई व लोगों को स्वास्थ्य व वेलनेस प्रदान करने के लिए हरिद्वार में पतंजलि वेलनेस मूवमेंट की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने योगी विकास को आशीर्वाद प्रदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि पतंजलि वेलनेस के द्वारा अब पतंजलि योग, आयुर्वेद व नेचुरोपैथी को एक साथ लेकर देश-दुनिया के लोगों को स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए प्रकल्प को भी आरम्भ कर चुका। स्वामी रामदेव इसी प्रकल्प का उद्घाटन कर रहे थे। कार्यक्रम में योगी विकास भी पतंजलि योगपीठ पहुंचे। जहां हिसार के ढाणा कलां के योगी विकास ने भी अपने आगामी प्रोजेक्ट्स, योग व अध्यात्म पर साहित्य व शोध को लेकर बाबा रामदेव से भेंट की। चर्चा के दौरान स्वामी रामदेव ने उनके कार्य को देखा व उनके कार्य व योगदान की सराहना की। इससे पहले योग व अध्यात्म गुरु डा. जीडी शर्मा और नाड़ी योग व चिकित्सा विशेषज्ञ डा. एलएन जोशी ने भी योगी के कार्य पर उनको आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

    वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि योगी विकास लंबे समय से योग, अध्यात्म व भारतीय संस्कृति को लेकर समर्पित जीवन जी रहे हैं और निकट भविष्य में वो अपने कुछ प्रोजेक्ट को लोगों की भलाई के लिए लोकार्पण करेंगे। इसी को लेकर उन्होंने स्वामी रामदेव से भेंट की थी। इस मौके पर हरियाणा पतंजलि योग समिति के प्रांत प्रभारी डा. ईश आर्य, हरियाणा प्रांत महिला प्रभारी माता सत्या चौधरी, सीए अनिल जैन, वीर सिंह जैन, अर्जुन शर्मा, योगाचार्य उत्पल शुक्ला, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।