Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े के पहलवानों ने जूनियर नेशनल में स्वर्ण समेत हासिल किए 5 पदक

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 10:53 AM (IST)

    जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता और अंडर 15 नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता में हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े के पांच पहलवानों ने एक स्वर्ण दो रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए। ग्रीको रोमन में एक स्वर्ण और एक रजत तो फ्री स्टाइल में एक रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए।

    Hero Image
    कुश्ती कोच और अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र ने विजेता पहलवानों का किया स्वागत

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। बिहार के पटना में हुई जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता और अंडर 15 नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता में हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े के पांच पहलवानों ने एक स्वर्ण दो रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए हैं। ग्रीको रोमन में एक स्वर्ण और एक रजत तो फ्री स्टाईल में एक रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए हैं। पदक विजेता पहलवानों का अखाड़े में पहुंचने पर जोरदार स्वागत भी किया गया। जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता 29 से 31 मार्च तक पटना में आयोजित की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर नेशनल की ग्रीको रोमन स्पर्धा में 60 किलो भार वर्ग में दांव लगाते हुए पहलवान सुमित दलाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं 77 किलो भार वर्ग में पहलवान सचिन ने सिल्वर मैडल हासिल किया। वहीं 31 से 2 मार्च तक अंडर 15 नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता भी पटना में ही आयोजित की गई। अंडर 15 नेशनल रैंकिंग में हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान निशांत ने 48 किलो भार वर्ग फ्री स्टाईल में सिल्वर मेडल हासिल किया है। 52 किलो भार वर्ग में प्रवीन ने कांस्य पदक और 44 किलो भार वर्ग में आकाश ने कांस्य पदक हासिल किया है।

    अखाड़े में पहुंचने पर पांचों पहलवानों का साथी पहलवान, कुश्ती कोच और अभिभावकों ने जोरदार स्वागत भी किया। फूलमालाओं से स्वागत के साथ मिठाई खिलाकर पहलवानों को मुंह मीठा भी किया गया। अखाड़े के कोच और अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र और कुश्ती कोच सुधीर के दिशानिर्देशन में सभी पहलवान कुश्ती की बारिकियां सीख रहे हैं। अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द खुद ग्रीको रोमन के बड़े पहलवान रहे हैं। ग्रीको रोमन स्पर्धा में बहादुरगढ़ क्षेत्र के पहलवानों को मजबूत बनाने में भी जुटे हुए हैं।

    पहलवानों की उपलब्धि पर धर्मेन्द्र पहलवान ने कहा कि ग्रीको रोमन का पहलवान सुमित बेहद प्रतिभाशाली है जो जूनियर के साथ सीनियर स्पर्धा में भाग लेकर मैडल हासिल कर चुका है। उन्होंने सभी पहलवानों को बधाई दी और उम्मीद भी जताई की आने वाले दिनों में अखाड़े के उभरते पहलवान देश के तिरंगे का गौरव विश्व पटल पर बढ़ाएंगे। इस मौके पर फिटनेश गुरू वीर डागर, रामकिशन जाखौदा, अनुराग पहलवान, कृष्ण छारा समेत काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।