Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार एयरपोर्ट पर रनवे का काम लगभग पूरा, 31 मार्च 2023 तक पूरे होने है दूसरे चरण के काम

    By chetan singhEdited By: Manoj Kumar
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 07:30 AM (IST)

    महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे का काम मार्च तक पूरा होगा। अभी रनवे के साथ बाउंड्री वाल का काम चल रहा है। करीब 17 करोड़ की लागत से यह काम चल रहा है। बाउंड्री वाल का काम खत्म होते ही रनवे पर फाइनल लेयर बिछाई जाएगी

    Hero Image
    हिसार एयरपोर्ट के रनवे की फाइनल लेयर बाकी, बाउंड्री वाल बनने का इंतजार

    जागरण संवाददाता, हिसार : एयरपोर्ट पर रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसकी फाइनल लेयर बाकी है जिसे चहारदीवारी बनने के बाद बनाया जाएगा ताकि कोई पशु रनवे पर आकर उसे खराब ना कर दे। चहारदीवारी के लिए करीब 18 करोड़ का वर्क आर्डर जारी हो चुका है। अब चहारदीवारी के अंदर आइएएच यानि इंटरनेशनल एविएशन हब का लोगो लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लोगों में सफेद और ग्रे कलर से रंग किया जाएगा। बीएंडआर ने इस लोगो का काम पूरा कर लिया है। ऐसे कई लोगो तैयार करवाकर जल्द दीवार में फिट किया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर एप्रैण रोड का काम भी शुरू हो चुका है। इस पर 435 मीटर बाय 137 मीटर का रोड बनाया जा रहा है इसकी मोटाई करीब 530 एमएम है।

    शहर में बन रहे महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे का काम मार्च तक पूरा होगा। रनवे पर फाइनल लेयर बनना बाकी है। अभी रनवे के साथ बाउंड्री वाल का काम चल रहा है। करीब 17 करोड़ की लागत से यह काम चल रहा है। बाउंड्री वाल का काम खत्म होते ही रनवे पर फाइनल लेयर बिछाई जाएगी ताकि इसके बाद रनवे की पूरी सुरक्षा की जा सके। फाइनल लेयर बिछने के बाद ही रनवे पर लाइटों को फिट किया जाएगा।

    सिविल एविएशन हरियाणा के एग्रीमेंट के अनुसार अक्टूबर तक रनवे का काम पूरा हो जाना था मगर दूसरे चरण में कुछ नए कार्यों को जोड़ने के कारण इसकी लागत में बढ़ोतरी हुई है और समय भी ज्यादा लगेगा। दूसरे चरण की डेड लाइन बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है। साथ ही विकास कार्य पर आने वाली लागत को बढ़ाकर 245.15 करोड़ रुपये हो गई है।

    बता दें कि अक्तूबर 2020 में एयरपोर्ट के दूसरे चरण के कार्यों का शुभारंभ किया गया था। दूसरे चरण के लिए 179.86 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिली थी। इसके तहत रनवे का विस्तार, पीटीटी, लिंक टैक्सी व एप्रन का निर्माण किया जाना था।

    मगर अगस्त 2021 में कुछ और कार्यों को शामिल कर लिया, जिसमें आइसोलेटेड बे, रेसा, ब्लास्ट पैड, जीएसई एरिया, कार्गों एप्रन शामिल है। इस साल के अंत तक जीएसई एरिया, एप्रन, रेसा, ब्लास्ट पैड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। आईसोलेशन बे, आईसोलेशन बे एंड लिंक टैक्सी, कार्गों एप्रन एंड कार्गों एप्रन लिंक टैक्सी, लिंक टैक्सी सहित रनवे का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरे करने का टारगेट है।

    दूसरे चरण में किए जाने वाले कार्य

    - रनवे, पीटीटी, लिंक टैक्सी, ब्लास्ट पैड, रेसा, अप्रोन, ग्रेडिड प्रार्शन, जीएसइ एरिया, कार्गों अप्रोन एंड कार्गों अप्रोन लिंक टैक्सी, आईसोलेशन बे एंड आइसोलेशन बे लिंक टैक्सी, कैट आई लाइट

    -- रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसकी फाइनल लेयर बाकि है। हम एप्रैण रोड बना रहे हैं। इसके अलावा चहारदीवारी के लिए हमने आइएएच का लोगो तैयार करवा लिया है।

    - रजनीश सिंह, एक्सईएन, बीएंडआर