Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रोहा धाम की बनाई वेबसाइट, कराएंगे रिश्ते

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 Nov 2020 06:34 AM (IST)

    रिश्ते व विवाह शादी कराने व हर प्रकार की व्यवस्था कराने के लिए टीम का गठन किया है। जिसे युवा मित्र मंडल के प्रधान पवन सिगला जींद को संयोजक बनाया गया है और प्रमुख समाजसेवी कृष्ण गुप्ता टोहाना को सह संयोजक बनाया गया।

    अग्रोहा धाम की बनाई वेबसाइट, कराएंगे रिश्ते

    संवाद सहयोगी, अग्रोहा : अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इसमें अग्रवाल युवक-युवतियों के रिश्ते व विवाह कराने की योजना को कार्य रूप दिया गया। गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की तरफ से युवक-युवतियों के रिश्ते कराने के लिए अग्रोहा धाम के नाम से वेबसाइट शुरू की गई है। हर जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी अग्रोहा धाम में कराने के लिए बजट बनाते हुए पर युवती की शादी में 1.5 लाख रुपये खर्च करने का फैसला किया है। जिसमें सोने-चांदी की ज्वेलरी, कपड़ा, मिठाई, खाने व जरूरतमंद घरेलू सामान आदि दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंग गर्ग ने कहा कि रिश्ते व विवाह शादी कराने व हर प्रकार की व्यवस्था कराने के लिए टीम का गठन किया है। जिसे युवा मित्र मंडल के प्रधान पवन सिगला जींद को संयोजक बनाया गया है और प्रमुख समाजसेवी कृष्ण गुप्ता टोहाना को सह संयोजक बनाया गया। इसके अलावा कमेटी में 21 सदस्य ओर बनाए जाएंगे। युवा मित्र मंडल द्वारा कई सालों से जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी कराने का काम कर रही है।

    उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज की तरफ से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद की मदद करना है। जिसके लिए देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की पूरी टीमें लगी हुई है। अग्रोहा धाम की संस्था ने जो-जो भी फैसले लिए, उसे कार्य रूप देने के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी काम कर रहे हैं, ताकि समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को उसका लाभ मिल सके।

    इस बैठक में अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय महासचिव चुड़िया राम गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, नितिन बिदल, पवन सिगल, कृष्ण गुप्ता, निरंजन गोयल, अनिल कुमार, बजरंग लाल असरावां, अग्रोहा धाम जींद जिला प्रधान ईश्वर गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

    comedy show banner
    comedy show banner