Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Weather: आज सताएगी शीतलहर, धूप निकलने के बाद भी सर्दी से राहत नहीं; आने वाले दिनों में हो सकती है बारिश

    By Navneet Navneet Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Mon, 29 Jan 2024 07:42 AM (IST)

    Haryana Weather हरियाणा में 29 व 30 जनवरी तक मौसम खुश्क रहने की संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है। इस दौरान हल्की गति से शीत हवाएं चलेगी। जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी जबकि रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आएगी। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में अलसुबह धुंध बनी रहेगी। 28 जनवरी को भी प्रदेश के कई जिलों में ठंड से निजात नहीं मिली।

    Hero Image
    Haryana Weather News: आज सताएगी शीतलहर, धूप निकलने के बाद भी सर्दी से राहत नहीं

    जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेश में एक फरवरी से मौसम बदलेगा, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कई जिलों में बारिश होगी। वहीं 29 व 30 जनवरी तक मौसम खुश्क रहने की संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है। इस दौरान हल्की गति से शीत हवाएं चलेगी। जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, जबकि रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आएगी। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में अलसुबह धुंध बनी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया

    28 जनवरी को भी प्रदेश के कई जिलों में ठंड से निजात नहीं मिली। बीते चार-पांच दिनों से धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली थी, लेकिन रविवार को दोपहर दो बजे के करीब सूरज दिखाई दिया। जिस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। रविवार को हिसार का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

    कई इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना बन रही

    हिसार की तरह ही करनाल व कुरुक्षेत्र में भी न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिसार के चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 30-31 जनवरी को आंशिक बादलवाई होगी। वहीं एक फरवरी को हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना बन रही है।